Tips to Get Rid of Moths Around Lights : बरसात आते ही स्ट्रीट लाइट या घर में लगे बल्ब की रोशनी में ढेर सारे कीट-पतंगे मंडराने लगते हैं. ध्यान ना दिया जाए तो ये आंख, कान में भी चले जाते हैं. ऐसी स्थित में ये बड़ी परेशानी खड़ी कर सकते हैं. इनसे छुटकारा पाने के लिए आप यहां बताए गए कुछ तरीकों को आजमाकर देखें.
यह भी पढ़ें : बांधवगढ़ में पहाड़ से कूदती बाघिन चक्रधरा फैमिली को देख पर्यटकों ने दातों तले दबा ली अंगुली
How to Get Rid of Moths at Home : बारिश के मौसम में कई तरह की परेशानियां सामने आती हैं. जिनमें से एक है प्रकाश के चारों ओर घूमने वाले कीट-पतंगों का आगमन। कभी-कभी इनसे छुटकारा पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। इसीलिए आज हम आपको मानसून में कीड़ों की समस्या की श्रेणी के तहत रोशनी के आसपास मंडराने वाले कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए कुछ उपाय बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप इस समस्या से मिनटों में छुटकारा पा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : असुर सीजन 2 की समीक्षा माइथोलॉजी थ्रिलर जानिए कलाकार, रिलीज की तारीख और कहानी
आपको बता दें कि सीरीज के पिछले आर्टिकल में हमने आपको घर में भिनभिनाती मक्खियों से छुटकारा पाने के उपायों के बारे में बताया था। इसी क्रम में आज हम आपको बताते हैं कि रोशनी के आसपास मंडराने वाले कीड़ों-मकोड़ों से कैसे छुटकारा पाया जाए।
यह भी पढ़ें :मीसाबंदियों को मिलेगी 30 हजार रुपए सम्मान निधि जिस थाने में सीएम पिटे आज उसी नए पुलिस स्टेशन का किया उद्घाटन
शाम को रखें खिड़की-दरवाजे बंद
शाम को लाइट जलाने से पहले घर के खिड़की-दरवाजों को बंद कर दें, उसके बाद ही घर के अंदर की लाइट को ऑन करें. ऐसा इसलिए क्योंकि पतंगे रौशनी के आसपास ही मंडराते हैं. इसलिए घर की लाइट जलाने से पहले खिड़की दरवाजों को बंद जरूर कर दें. जिससे ये घर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें : Tomato Price: आम आदमी की थाली से दूर हुआ टमाटर दाम पहुचेंगे 100 के पार
बंद कर दें लाइट
अगर आपको घर की लाइटों के आसपास कीड़े-मकोड़े दिखाई दें तो आपको अपने घर की सभी लाइटें कुछ देर के लिए बंद कर देनी चाहिए। जिससे वे जल्द ही घर के बाहर की रोशनी की ओर आकर्षित हो जाएंगे और वहीं चले जाएंगे। आप चाहें तो इनसे छुटकारा पाने के लिए घर में अलग-अलग जगहों पर गेंदे के फूल या तुलसी के पत्तों का गुलदस्ता रख सकते हैं।
यह भी पढ़ें : 2000 के नोट बदलने के लिए बैंकों के नही लगाने होगें चक्कर Amazon ने शुरू की नई सर्विस
पेपरमिंट और लैवेंडर मिला कर जलाएं होममेड कैंडल
शाम के समय दरवाजे और खिड़कियां बंद करने के बाद लाइट जलाने से पहले कुछ मिनट के लिए घर में मोमबत्ती जलाएं। आप चाहें तो इसका इस्तेमाल होममेड मोमबत्तियां बनाने में भी कर सकते हैं। इसे बनाते समय वैक्स में पेपरमिंट और लैवेंडर का तेल अवश्य मिलाएं।
यह भी पढ़ें : बांधवगढ़ में पहाड़ से कूदती बाघिन चक्रधरा फैमिली को देख पर्यटकों ने दातों तले दबा ली अंगुली
घर में इन चीजों को रखें साफ़
बरसात के मौसम में घर की साफ-सफाई के साथ-साथ खिड़की-दरवाजों और ट्यूबलाइट व बल्ब की भी सफाई करते रहें। इसके लिए दो मग पानी में एक कप सिरका और एक नींबू का रस मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें. इसके बाद इस मिश्रण में एक कपड़ा भिगोकर खिड़की-दरवाजों समेत बल्ब और ट्यूबलाइट को साफ कर लें। लेकिन उससे पहले बिजली पूरी तरह से बंद करना न भूलें. (अस्वीकरण: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं।
यह भी पढ़ें : शिवराज कैबिनेट के फैसले: 6 जिलों को मेडिकल कालेज की सौगात बढ़ा दी गई तबादलों की तारीख
घर पर ही बनायें एयर फ्रेशनर
कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए आप घर पर ही एयर फ्रेशनर तैयार कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए एक कटोरे में बेकिंग सोडा लें और उसमें यूकेलिप्टस, सिट्रोनेला एसेंशियल ऑयल और नींबू के रस की दस-दस बूंदें मिलाएं। फिर इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भर लें और समय-समय पर घर में इसका छिड़काव करते रहें। इस स्प्रे का प्रयोग खासतौर पर रोशनी के आसपास करें।
यह भी पढ़ें : बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर के दिव्य दरबार में लग गया भूतप्रेतों का मेला