Shorts Videos WebStories search

Umaria Crime : पहाड़ी में मिला जला हुआ नर कंकाल 8 माह पूर्व दर्ज हुई थी गुमशुदगी ऐसे हुई शिनाख्त

Group Editor

Umaria Crime : पहाड़ी में मिला जला हुआ नर कंकाल 8 माह पूर्व दर्ज हुई थी गुमशुदगी ऐसे हुई शिनाख्त
whatsapp

Umaria Crime : उमरिया जिले में इन दिनों एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं का मामला सामने आ रहा है। ताजा मामला उमरिया जिले के चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम कौड़िया क्षेत्र का है। ग्राम कौड़िया सुजियारी पहाड़ी के ऊपर पत्थर के खोह मे एक जला हुआ कंकाल मिला है।

उक्त कंकाल के पास पड़े हुए जूते, गमछे और घर की चाभी के आधार पर परिजनों ने की कंकाल की शिनाख्त की है।बताया जा रहा है कि उक्त कंकाल की पहचान कालू प्रसाद यादव पिता भोला यादव उम्र 65 वर्ष निवासी कौड़िया के रूप में परिजनों के द्वारा की गई है।हालांकि उक्त शिनाख्ती के मामले में टीआई चंदिया ज्योति शुक्ला का कहना है कि कंकाल की DNA रिपोर्ट के बाद ही पुष्टि हो पाएगी।

Umaria Crime : पहाड़ी में मिला जला हुआ नर कंकाल 8 माह पूर्व दर्ज हुई थी गुमशुदगी ऐसे हुई शिनाख्त
Umaria Crime : पहाड़ी में मिला जला हुआ नर कंकाल 8 माह पूर्व दर्ज हुई थी गुमशुदगी ऐसे हुई शिनाख्त

कंकाल से कुछ दूर पर कम्बल और एक जला हुआ कपड़ा भी मिला है।इसके साथ ही पहाड़ी पर कुछ पत्थरों में खून लगा हुआ देखा गया है।

हालांकि 8 माह से गुमे हुए कालू यादव के परिजन इस आस में थे कि आज नही तो कल गुम हुए कालू यादव घर लौट आएंगे।लेकिन कंकाल के पास मिले गमछे,घर की चाभी और जूते देखने के बाद घर मे मातम का माहौल है।

बताया जा रहा है कि 8 माह पूर्व कालू प्रसाद यादव पिता भोला यादव उम्र 65 वर्ष निवासी कौड़िया को अचानक हो गए थे। परिजनों के द्वारा अपने गांव आसपास के क्षेत्र और रिश्तेदारी में पता करने के बाद जब उनका कोई पता नहीं चला तब चंदिया थाने में 17 नवंबर 2024 को गुमशुदा कायम करवाई गई थी।

Umaria Crime : पहाड़ी में मिला जला हुआ नर कंकाल 8 माह पूर्व दर्ज हुई थी गुमशुदगी ऐसे हुई शिनाख्त
Umaria Crime : पहाड़ी में मिला जला हुआ नर कंकाल 8 माह पूर्व दर्ज हुई थी गुमशुदगी ऐसे हुई शिनाख्त

गुमशुदा हुए कालू प्रसाद यादव का कंकाल मिलना वह भी जला हुआ मिलना कहीं ना कहीं बड़े आपराधिक षड्यंत्र की कहानी बयां कर रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दवा है कि जल्द से जल्द उक्त हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।

उमरिया
Group Editor

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में ग्रुप एडिटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!