Shorts Videos WebStories search

PM Modi Garba song : पीएम मोदी के लिखे गरबा गीत पर बन गया Vedio Song क्या आपने सुना गाना

Group Editor

whatsapp

Narendra Modi : देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात से आते है, बतौर मुख्यमंत्री गुजरात में एक लम्बा समय गुजारा है पीएम मोदी ने लेकिन की क्या आप परिकल्पना कर सकते हैं. कि नरेन्द्र मोदी भी गीत लिखते हैं, आपको जानकर थोड़ा आश्चर्य होगा लेकिन आज पीएम मोदी का लिखा हुआ एक गरबा गीत जिसे आज नवरात्रि के एक दिन पहले जारी किया गया है. गाने का नाम है गरबो यूट्यूब पर जारी इस गीत को अगर अपने नही सुना तो हम लिए लेकर हैं, पीएम मोदी का लिखा यह गीत

गीत को आवाज देने वाली प्रिय प्रिय नरेंद्र मोदी जी, तनिष्क बागची और मुझे आपके द्वारा लिखा गया गरबा बहुत पसंद आया और हम एक ताज़ा लय, रचना और स्वाद के साथ एक गीत बनाना चाहते थे.

नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीटर पर पोस्ट किया वीडियो

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीटर पर पोस्ट कर लिखा-“मेरे द्वारा वर्षों पहले लिखी गई गरबा की इस मनमोहक प्रस्तुति के लिए @dhvanivinod, तनिष्क बागची और @Jjust_Music की टीम को धन्यवाद! इससे कई यादें जुड़ी है.  मैंने कई वर्षों से नहीं लिखा है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में मैं एक नया गरबा लिखने में कामयाब रहा.

Garbo I MODI GOVERNMENT NARENDRA MOD PM Modi PM Modi Garba song
Group Editor

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में ग्रुप एडिटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!