25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

Jethalal in Bandhavgarh : तारक मेहता का उल्टा चस्मा फेम जेठालाल पहुँचे बांधवगढ़,ये थी वजह

Jethalal in Bandhavgarh :  बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान में देश विदेश से जानी मानी हस्तियां टाइगर का दीदार करने पहुचती हैं,बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में अगर  सैलानी की बात करें तो हर वर्ष यहां लाखों सैलानी टाइगर का दीदार करने आते हैं,वही ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

Jethalal in Bandhavgarh :  बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान में देश विदेश से जानी मानी हस्तियां टाइगर का दीदार करने पहुचती हैं,बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में अगर  सैलानी की बात करें तो हर वर्ष यहां लाखों सैलानी टाइगर का दीदार करने आते हैं,वही फ़िल्म स्टार के साथ साथ टीवी कलाकार भी बांधवगढ़ को काफी पसंद करते हैं.

देखें वीडियो :

 

आज हम बात कर रहे हैं, सब टीवी के पोपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की, इस शो ने आज लोगो को अपना दीवाना बना दिया है. बड़ो से लेकर बच्चो में भी इस शो के आने का बेसब्री से इन्तजार रहता है. पिछले 14 साल से पूरे देश के बच्चों की पहली पसंद तारक मेहता का उल्टा चश्मा  जो की सब टीवी में सबसे अधिक देखा जाने वाला कार्यक्रम है के लीड कलाकार Dilip Joshi  जिन्हें पूरा देश जेठलाल चम्पकलाल गढ़ा के नाम से जानता है वो मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में उन्होंने 2 से 3  न सिर्फ पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल हुए बल्कि जंगल का आनंद भी लिया.

क्यों आए जेठालाल

दरअसल तारक मेहता का उल्टा चस्मा टीवी सीरियल से घर घर में  जेठालाल चम्पकलाल गड़ा के नाम से फेमस दिलीप जोशी अपने अपने पूरे परिवार के साथ उनके दामाद यशोवर्धन और बेटी नियति भी बांधवगढ़ में अपने ही परिवार के एक शादी समारोह में शामिल होने पहुचे थे,दिलीप जोशी के पूरे परिवारी ने टाईगर सफारी का आनंद भी लिया.

दिलीप जोशी(जेठालाल) के दामाद एक फिल्म निर्देशक और लेखक भी हैं जिन्होंने एक शॉर्ट फिल्म मंडी का निर्देशन किया है,अच्युत अपूर्वा की शादी में कटहल मूवी के सभी कलाकार भी शामिल हुए, दिलीप जोशी (जेठालाल)  ने बांधवगढ़ का प्रसिद्ध आदिवासी नृत्य कर्मा जमकर कर्मा नृत्य किया.

 

error: NWSERVICES Content is protected !!