ASI के सर्वे में भोजशाला में मिली काले पत्थर पर बनी हुई 7 फन वाली वासुकी नाग की मूर्ति
आज खुदाई में वासुकी नाग की मूर्ति मिली है एवम शिवजी की प्रतिमा उत्खनन के दौरान निकली है एवम 6 खम्बो के अवशेष मिले हैं।
धार। भोजशाला में आज Asi के सर्वे का आज 93 वा दिन है आज 5 अधिकारी 34 मजदूर सर्वे के लिए पहुंचे हे।आज गोपाल शर्मा का दावा है कि आज भोजशाला के उत्तरी पूर्वी भाग से मिट्टी हटाने के दौरान वासुकी नाग सात फन वाले जो कि काले पत्थर की है एवम भगवान महाफेव की ढाई फ़ीट की प्रतिमा जिस पर मगर व नागराज बने हुए है एवं 6 अन्य अवशेष मिले हैवही मुस्लिम पक्षकार के अब्दुल समद के अनुसार जो अवशेष एवम आकृति वाले पत्थर निकल रहे जो अवशेष निकल रहे है वह संशय के घेरे में है हमारा ऑब्जेक्सन है जो चीज बाद में निकली है उसको सर्वे में ऐड नही किया जाए।
भोजशाला में याचिकाकर्ता अब्दुल समद ने बताया कि आज उत्तर की तरफ जो ओटला बना हुआ था उस पर जो बिल्डिंग के पार्ट पुराने टाइम के रखे हुए थे उसको रिमूव करने का काम पिछले 5,6 दिनों से किया जा रहा है ।
उसमें से जो अवशेष और आकृतियां वाले पत्थर जो निकल रहे हैं वह संशय के घेरे में है, सवाल के घेरे में है, हमारा एएसआई से उसमें सवाल है कि यह जब ओटला बना था तो डंप मटेरियल था यह कहां से लाया गया किस जगह से लाया गया यह सर्वे में ऐड किया जाए। न की उसमें से जो मटेरियल निकल रहा है उसको आप सर्वे में ऐड करते जाएं।
यह बहुत टाइम से इन लोगो की मंशा थी कि इस तरह की चीजे हो और सर्वे में उसको ऐड किया जाएं। जबकि हमारा बहुत पहले से ओर बहुत पुराना ऑब्जेकशन है जो चीज बाद में हुई है उसको सर्वे में ऐड नहीं किया जाए। इसीलिए हमने शुरू से इन चीजों का विरोध किया है और विरोध करते आ रहे हैं। आज दिन भर बस यही काम चला और इसका हम पुरजोर तरीके से विरोध करते हैं यह ओटला रिमूव किया जा रहा है जो डंप मटेरियल एएसआई भी लिख चुका है तो उसको सर्वे में लेना उचित नहीं है।
भोजशाला मुक्ति यज्ञ के संयोजक गोपाल शर्मा ने बताया कि आज भोजशाला के उत्तरी पूर्वी भाग में मिट्टी हटाने का काम चला उत्खनन का काम चला है जिसमें आज नो अवशेष प्राप्त हुए हैं जिसमें एक आज वासुकी नाग प्राप्त हुए हैं जो कि काले पत्थर पर बने हुए हैं यह वासुकी नाग वहीं से प्राप्त हुए हैं जहां से भगवान कृष्ण की प्रतिमा निकली थी व वासुकी नाग सात मुंह वाले हैं इस स्थान पर से आज भगवान महादेव की प्रतिमा जो की ढाई फीट की है जिस पर मगर व नागराज दोनों बने हुए हैं वह प्रतिमा आज निकली है वही 6 अन्य अवशेष मिले हैं जो की मोल्डिंग के टुकड़े हैं वासुकी नाग की मूर्ति सात फन वाली है किंतु नीचे से खंडित है यह गोलायीं में बनी हुई है इसके अलावा आज अंदर में गर्भग्रह में जो पुराने अवशेष रखे हुए थे उनकी फोटोग्राफी वीडियो और नंबरिंग का काम चल रहा है