Gwalior News: स्कूल वैन में लगी आग आधा दर्जन बच्चों मौत के मुँह में ढकेल ड्राइवर हुआ फरार - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

Gwalior News: स्कूल वैन में लगी आग आधा दर्जन बच्चों मौत के मुँह में ढकेल ड्राइवर हुआ फरार

Sub Editor

स्कूल वैन में लगी आग आधा दर्जन बच्चों मौत के मुँह में ढकेल ड्राइवर हुआ फरार
whatsapp

एक प्राइवेट स्कूल के वैन में स्कूल पहुंचने से पहले ही भीषण आग लगने का मामला मध्य प्रदेश के डबरा के भितरवार से आया है। जहां भितरवार के प्राइवेट सनराइज स्कूल की वैन में भीषण आग उसे समय लग गई जब बच्चों को ड्राइवर वन में बैठ करके स्कूल छोड़ने जा रहा था। वैन में आग लगने के बाद में ड्राइवर विवेक पुजारी बच्चों को मौत के मुंह में धकेल करके वहां से फरार हो गया।

हालांकि घटना देखने के बाद में मौके पर ग्रामीण एक्टिव हो गए और सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। रिशु के दौरान बच्चों के बैग जल चुके हैं। घटना भितरवार थाना क्षेत्र के ग्राम गोहिंदा की बताई जा रही है। प्रत्यक्ष सदस्यों ने बताया कि घटना के दौरान वन में आधा दर्जन से अधिक बच्चे सवार थे। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया है।

मौके से मिली जानकारी के अनुसार वन को पेट्रोल की बजाय गैस किट के माध्यम से चलाया जा रहा था। घटना की सूचना मिलने के बाद भितरवार थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

ग्वालियर डबरा
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!