Narendra Modi Wife : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)की धर्मपत्नी जशोदाबेन (Jashodaben) मोदी विवाह समारोह में शामिल होने के लिए धार पहुंची थी इस दौरान वह धार के प्रसिद्ध धारेश्वर मंदिर और भोजशाला भी दर्शन करने के लिए पहुंची है भोजशाला आंदोलन से जुड़े गोपाल शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी भी भोजशाला पहुंचे प्रधानमंत्री की पत्नी जशोदाबेन (Jashodaben) को दुपट्टा भेंट कर एवं मां वाग्देवी की प्रतिमा की तस्वीर भेंट कर उनका स्वागत किया गया साथ ही भोज शाला के इतिहास के बारे में जानकारी भी दी गई ।
यह भी पढ़ें : लाड़ली बहना योजना फॉर्म : जाने पात्रता और अपात्रता की शर्ते डाऊनलोड करें आवेदन का फॉर्मेट
हालांकि जशोदाबेन ने मीडिया से चर्चा नहीं की जशोदाबेन मोदी (Jashodaben Mociधार में एक रिश्तेदार महेश राठौर के यहां विवाह समारोह में शामिल होने के लिए पहुंची थी ।
और आज वह भोजशाला पहुंची भोजशाला में शिलालेख पर मौजूद विभिन्न आकृतियों के बारे में समिति की ओर से जशोदाबेन को बताया गया।
यह भी पढ़ें : लाड़ली बहना योजना फॉर्म : जाने पात्रता और अपात्रता की शर्ते डाऊनलोड करें आवेदन का फॉर्मेट
यह भी पढ़ें : लाठी चार्ज : काँग्रेस के गढ़ में कार्यकर्ताओं पर जमकर चली पुलिस की लाठी