फीकी हो गई होली ! रसोई गैस में 50 रुपए का हुआ ईजाफा जानिए 2014 के बाद कब कब बढे दाम

Holi has faded! There was an increase of 50 rupees in cooking gas, know when the price increased after 2014.

इससे पहले की होली जलती और होली की आंच में ठण्ड के जाने और गर्मी के आने का स्वागत देश की जनता करती मार्च के शुरुवाती दिन में ही होली आने के ठीक पहले की जनता रसोई गैस सिलेंडर की महगाई से झुलस गई है. घरेलु बाजार में आज बुधवार की सुबह सुबह घरेलु गैस सिलेंडर के दाम एक दो रुपए नही बल्कि पूरे के पूरे 50 रुपए बढ़ा दी गए है. साथ ही सरकारी तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है. कॉमर्शियल सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder)अब आज से 350.50 रुपये महंगे हो गये है.

यह भी पढ़ें : भ्रष्टाचारी सहकारी शाखा प्रबंधक के घर सुबह 4 बजे लोकायुक्त टीम की दबिस

आपको बता दे की आजस इ सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में आज 50 रुपये का ईजाफा किया गया है. देश की राजधानी दिल्‍ली की बात करें तो घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का दाम आज अब 1103 रुपये पहुंच तक गया है. पहले दिल्ली में 1053 रुपये में सिलेंडर मिलता था. वैसे तो घरेलू सिलेंडर की कीमतों में करीब 8 महीने बाद बढ़ोतरी की गई है. इससे पहले आपको बता दें 6 जुलाई, 2022 को घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रसोई गैस सिलेंडर 1052.50 रुपये के बजाए अब 1102.5 रुपये में मिलेगा. कोलकाता में भी एलपीजी सिलेंडर 1079 रुपये से बढ़कर 1129 पहुंच गया है. वहीं, चेन्‍नई में 1068.50 रुपये की जगह 1118.5 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर बिक रहा है.

यह भी पढ़ें : थाना परिसर में हो गई बड़ी चोरी की वारदात खर्राटे भरती रह गई पुलिस

कॉमर्शियल सिलेंडर ने भी छुटाए पसीने

देश की सरकारी स्वामित्व वाली तेल कंपनियों ने भी 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमत में 350 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी की है। अब दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर 1769 रुपये की जगह 2119.50 रुपये में मिलेगा. कोलकाता में 1870 रुपये में मिलने वाला कमर्शियल सिलेंडर अब 2221.50 रुपये में मिलेगा. मुंबई में जिस व्यावसायिक गैस सिलेंडर की कीमत 1721 रुपये होती थी, वह अब 2071.50 रुपये हो गई है। चेन्नई में भी जिस व्यावसायिक गैस सिलेंडर की कीमत 1917 रुपये होती थी वह अब बढ़कर 2268 रुपये हो गया है.

यह भी पढ़ें : Kendriya Vidyalaya : विभिन्न पदों पर निकली हैं शिक्षकों की भर्ती नही देनी होगी परीक्षा

यूपी में बढे रेट का नही हुआ अभी असर
सरकारी तेल कंपनियों ने 1 मार्च से नई दरें लागू कर दी हैं, लेकिन यूपी में अभी तक रसोई गैस की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. राजधानी लखनऊ में 14.2 किलो के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत महज 1090.50 रुपये पर देखने को मिल रही है, वहीं नोएडा में भी रसोई गैस 1050.50 रुपये के पुराने रेट पर मिल रही है. हालांकि, जयपुर में यह बढ़कर 1106.50 रुपये, पटना में 1201 रुपये, बेंगलुरु में 1111.50 रुपये और बेंगलुरु में 1105.50 रुपये हो गया है।

यह भी पढ़ें : KolMahaKumbh : गृहमंत्री अमित शाह ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कही ये बड़ी बात

सबसे ज्‍यादा खपत रसोई में
अगर एलपीजी सिलेंडर की खपत की बात करें तो इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल रसोई में होता है। सरकारी तेल कंपनियों की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2021-22 में रसोई गैस की 90 फीसदी खपत रसोई के लिए थी, जबकि 8 फीसदी औद्योगिक उपयोग के लिए थी। इसके अलावा वाहनों में भी 2 फीसदी एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल होता था. उज्ज्वला योजना के तहत सरकार एक साल में करीब 8 करोड़ लाभार्थियों को सब्सिडी पर 12 सिलेंडर मुहैया कराती है।

यह भी पढ़ें : लाड़ली बहना योजना फॉर्म : जाने पात्रता और अपात्रता की शर्ते डाऊनलोड करें आवेदन का फॉर्मेट

2014 से लगातार हो रहा हैं रेट में ईजाफा

यह कोई पहला मौका नही हैं जब देश की जनता महंगाई की मार झेल रही है. बीते दशक में खाने-पीने की चीजों से लेकर घरेलू गैस सिलेंडर लगातार महंगा हुआ है. आपको बता दें की साल 2014 में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 410 रुपए थी. लेकिन अब एक घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1103  रुपए तक पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें : वन विभाग और ओ फारेस्ट कम्पनी के बीच हुआ एग्रीमेंट जिले का महुआ अब बिकेगा ब्रिटेन में

मोदी सरकार ने की खाते में सब्सिडी की शुरुआत-

साल 2014 में नरेन्द्र मोदी सरकार सत्ता में आई. इसके बाद से ही सब्सिडी को लेकर भी बड़ा बदलाव किया गया. सरकार ने गैस सिलेंडर पर दी जाने वाली सब्सिडी का विकेंद्रीकरण kar सीधे कस्टमर्स के खाते में भेजना शुरू किया. जिसे देश की जनता ने बड़ा अनोखा कदम बताया साल में 12 सिलेंडर पर सब्सिडी देने की शुरुआत की गई. हालांकि ये सिलेंडर मार्केट कीमत पर मिलता था. लेकिन इसकी सब्सिडी उपभोक्ता के खाते में दी जाने लगी थी.

यह भी पढ़ें :  Accident in Toll Plaza : टोलप्लाज़ा में सिलेंडर से भरा ट्रक टकराया हुआ बड़ा हादसा

साल 2020 में सब्सिडी कर दी गई बंद-

वैश्विक कोरोना महामारी की वजह से देशभर में लॉकडाउन जब लग गया. जिसका असर गैस सिलेंडर पर भी पड़ा  मोदी सरकार ने रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी बंद कर दी. अप्रैल 2020 तक उपभोक्ताओं को रसोई गैस पर 147 रुपए की सब्सिडी मिलती थी. लेकिन इसके बाद देश के ज्यादातर शहरों में सब्सिडी बंद कर दी गई. जिससे बाद गैस सिलेंडर के लिए लोगों को ज्यादा पैसे देने पड़ रहे हैं. हालांकि सरकार उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन पाने वाले उपभोक्ताओं को सब्सिडी दी जा रही है.

यह भी पढ़ें :  NYKS : 10वीं पास युवा करें आवेदन 2 साल तक मिलेगें 5000 रूपए प्रतिमाह

8 साल में रसोई गैस होता गया महंगा-

पिछले 8 साल में कई बार रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी भी हुई है। रसोई गैस बार-बार महंगी हुई है। ऐसा नहीं है कि सिलेंडर के दाम हर बार बढ़े हैं। कई बार गैस सिलेंडर के दाम भी कम हुए। लेकिन ज्यादातर सिलेंडर महंगे हो गए हैं. आइए आपको बताते हैं कब घरेलू गैस सिलेंडर इतना महंगा हो गया।

यह भी पढ़ें :  कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने कार्यकर्ताओं ने ली शपथ

आइए आकड़ो पर नजर डालते हैं कब कब महंगा हुआ सिलेंडर

यह भी पढ़ें :

Exit mobile version