राजनीतिमध्य प्रदेश
पूर्व BJP नेता दीपक जोशी ने दिग्गी के मंच से खुद को बताया रिश्वतखोर देखिए वीडियो
जब दिग्गी के मंच से बोलते नेताजी ने खुदको बताया रिश्वतखोर - बीजेपी के पूर्व सी एम पुत्र जोशी का चोकाने वाला बयान- रोडमल नागर पर आरोप लगाते खुदका दिया उदाहरण
Rajgarh News : कांग्रेस से लोकसभा उम्मीदवार दिग्विजय सिंह अपने प्रचार में दिन रात दर्जनों गांवों में नुक्कड़ सभा के साथ ज्यादा आबादी वाली जगह पर आम सभा भी करते हैं ।
शनिवार को नरसीहगढ विधानसभा के तलेंन में दिग्गी के आमसभा में बोलते हुए दीपक जोशी ने खुद स्वीकार किया की उन्होंने रिश्वत ली थी
बीजेपी के उम्मीदवार रोडमल नागर के द्वारा क्षेत्र में सबसे अधिक बस स्टॉप बनवाने पर मोटा कमीशन खाने का आरोप लगाते समय वे बोले की एक बस स्टॉप पर एक लाख कमीशन मिलता है इसलिए रोडमल जी ने इसी पर ध्यान दिया ,मेने पहले इस तरह का कमीशन लिया है,में कभी झूट नही बोलता हूं ।