2024 विधानसभा चुनाव को लेकर भजापा और कांग्रेस ने अभी से कमर कस ली है। शायद यही कारण है कि आदिवासी बाहुल्य अनूपपुर जिले में भाजपा व कांग्रेश के वरिष्ठ नेताओं का लगातार दौरा हो रहा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बाद आज पूर्व सीएम कमलनाथ का पार्टी के कार्यकर्ताओं को जीत का मूल मंत्र देने के लिए अनूपपुर पहुचे ,जहां कार्यकर्ताओ कांग्रेश कार्यालय का उद्धघाटन कर पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं से मेल मिलाप किया , इस दौरान भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए उनकेपास कोई काम नही है तो उन्हें बदनाम करने की कोसिस कर रही की बात कही वही पत्रकारों के तीखे सवालों से भड़के कमलनाथ ने पत्रकारों को भाजपा की वकालत कर रहे की बात कही….
एक दिवसीय अनुपपुर दौरे पर आए पूर्व सीएम कमलनाथ का अनुपपुर में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया, दौरे पर आए कमलनाथ ने विवादित कॉग्रेश कार्यालय को उद्घाटन कर अनूपपुर मंडल सेक्टर प्रकोष्ठ सेल में सम्मिलित होकर कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियो को 2024 चुनाव के जीत का मंत्र दिया , कमलनाथ ने प्रदेश अध्यक्ष बीड़ी के 1984 में हुए दंगो में कमलनाथ का नाम जोड़कर दिए बयान पर पलटवार करते हुए उनके पास कोई काम नही बचा एसलिये उन्हें बदनाम करने की शाजिस रचने की बात कही , वही भाजपा को खूब खरी खोटी सुनाई ,इस दौरान पत्रकारों के तीखे सवालों से भड़के कमलनाथ ने पत्रकारों को भाजपा की वकालत कर रहे की बात कही….
पत्रकरो के तीखे सवालो से भड़के पूर्व सीएम कमलनाथ पत्रकारों को बताया भाजपा के वकील pic.twitter.com/q1UUiq1CSV
— Khabarilal (खबरीलाल) (@khabarilalg) May 22, 2023