Shorts Videos WebStories search

एमपी में पोस्टर वार : कमलनाथ को बताया गया Wanted करप्सन नाथ तो शिवराज के लिए लिखा 50% लाओ Phonepe काम कराओ

Content Writer

whatsapp

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे राजनीति गरमा रही है. अगर आपकी नजर इस खबर में नही पड़ी हो तो अपडेट हो जाइए मध्यप्रदेश में पोस्टर वार चल रहा है. पोस्टर वार के पहले शिकार हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीज कमलनाथ जिन्हें उनके ही गढ़ में पोस्टर लगाकर उन्हें वांटेड के साथ साथ करप्सन नाथ बता दिया गया और करप्सन का लेखा जोखा बार कोड में लगा दिया गया.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी का शहडोल दौरा स्थगित बताई गई यह बड़ी वजह

छिंदवाडा सहित रीवा और कई जिलों में  शहर के मुख्य बजार और सड़को के डिवाइडर व पोल, दिवाल में क्यू.आर. कोड के साथ एक पोस्टर चिपका दिए गए है।जिसमे कमलनाथ का चित्र और ऊपर वांटेंड और करप्शन नाथ लिखा हुआ है साथ स्कैम से बचने स्कैन करे भी लिखा है,इस तरह के पोस्टर पूरे शहर में लगे है जिसके बाद प्रदेश  की राजनीति गर्मा गई है भाजपा कहती है की यह पोस्टर उन्होने नही लगवाए बल्कि दिग्विजय सिंह या अरुण यादव ने लगवाए होंगे तो कांग्रेस का कहना है की भाजपा ऐसी ही राजनीति करती है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन थाने में जाकर एफ आई आर दर्ज कराई और न्याय की मांग की।

यह भी पढ़ें :मीसाबंदियों को मिलेगी 30 हजार रुपए सम्मान निधि जिस थाने में सीएम पिटे आज उसी नए पुलिस स्टेशन का किया उद्घाटन

एमपी में पोस्टर वार : कमलनाथ को बताया गया करप्सननाथ तो शिवराज के लिखा गया 50% लाओ फ़ोनपे  काम कराओ

यह भी पढ़ें :  90 पेटी कैश के साथ पकड़ा गया नोट छापने वाला अधिकारी, शर्ट और जूते में छिपाकर घर ले जाता था नोटों का बंडल

वांटेंड कमलनाथ, करप्शन नाथ,स्कैम से बचना है तो स्कैन करे ये हम नहीं कह रहें यह तो शहर भर में चिपके कमलनाथ के इन पोस्टरों में लिखा है जिसमे कमलनाथ की तस्वीर भी है,अब ये पोस्टर क्यों और किसने लगवाए ये क्रेडिट लेने वाला कोई सामने नही आ रहा, कांग्रेस का कहना है की यह काम भारतीय जनता पार्टी का है क्योंकि वो ही इस तरह के काम करते है। अब भारतीय जनता पार्टी के पास षड्यंत्र करने के आलावा कुछ बचा नही है अब वो कांग्रेस की एकता और मजबूती से विचलित है। प्रधानमंत्री दूसरी बार विंध्य का

 यह भी पढ़ें : Baba Bageshwar : मूसलाधार बारिस के बीच बागेश्वर बाबा खोलते रहे पर्चे एक भक्त की खुली पोल तो मांग ली माफ़ी

दौरा कर रहें जिससे साफ है की इनकी जमीन यहां खिसक चुकी है आने वाले समय में भाजपा इससे भी ज्यादा गंदा काम करेगी, कांग्रेसियों ने सिविल लाईन थाना पहूंच अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध शिकायत दर्ज़ करा कार्यवाही की मांग की है।

यह भी पढ़ें : 2000 के नोट बदलने के लिए बैंकों के नही लगाने होगें चक्कर Amazon ने शुरू की नई सर्विस

तो वही आज छिंदवाडा,कटनी और बालाघाट सहित कई जिलों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पोस्टर लगते ही प्रदेश की राजनीति गरमा गई, छिंदवाडा में तो कमलनाथ के पोस्टर लगने के बाद अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पोस्टर लगाए जाने को लेकर विवाद गहराता दिख रहा है । भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा पोस्टर लगाए जाने पर कार्यवाही की मांग को लेकर कोतवाली के सामने धरने पर बैठ गए.तो वही कटनी में देर रात कटनी पुलिस शहर पर लगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के फ़ोन पे बारकोड वाले पोस्टर को निकालने की कार्यवाही करने लगी. अज्ञात तत्वो के द्वारा लगाए CM शिवराज सिंह के फोन पे के पोस्टर …पोस्टर में लिखा 50% लाओ काम कराओ …कोतवाली पुलिस शहर मे लगे पोस्टरों को  निकाल रही।

यह भी पढ़ें : Sagar News : 11 साल की बेटी से 6 माह तक दुष्कर्म के आरोपी कलयुगी पिता को जज ने कहा तुम इंसान नहीं जानवर हो

एमपी में पोस्टर वार : कमलनाथ को बताया गया करप्सननाथ तो शिवराज के लिखा गया 50% लाओ फ़ोनपे  काम कराओ

यह भी पढ़ें : सहारा क्रेडिट समितियों के निवेशकों की पहचान को लेकर भारत सरकार ने जारी किया ये बड़ा गजट नोटिफिकेशन

तो वही बालाघाट के विभिन्न स्थानों में आज सीएम शिवराज सिंह चौहान को लेकर आपत्तिजनक पोस्टर लगे देखे गए है जिसमे बारकोड पर सीएम शिवराजसिंह चौहान की फोटो के साथ यह लिखा हुआ है की 50 प्रतिशत लाओ-काम कराओ, वही अब इस स्लोगन के साथ लगे पोस्टर ने जिले में राजनीति को गर्मा दिया है। इस मामले में आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने सीधे कांग्रेस पर इस तरह की साजिश का आरोप लगाते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराजजी ने प्रदेश की जनता से पारिवारिक नाता जोड़ा है। प्रदेश में कल भी सरकार थी, आज भी है और आगामी समय में भी रहेगी।

यह भी पढ़ें : लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनों को मिल सकते है एक्स्ट्रा 5000 रुपए जानिए कैसे

शिवराज के गढ़ में भी पोस्टर वार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा बुधनी में भी फोन पे स्कैन के पोस्टर लगे विडियो वायरल  यह पोस्टर बुधनी के मुख्यमंत्री के गृह गांव का बताया जा रहा है इसे क्षेत्र के कांग्रेस नेता अमन दुबे ने भी ट्यूटर पर पोस्ट भी किया है.

पोस्टर वार में दिखे चेहरों से एक बात तो साफ़ है की आगामी विधानसभा चुनाव इन्ही दोनों चेहरों के इर्दगिर्द है.

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 27 June 2023: आज हनुमान जी किन किन पर करेगें विशेष कृपा जानिए मेष से लेकर मीन का राशिफल

Article By Aditya

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Featured News Poster war in MP एमपी में पोस्टर वार
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।