हिंदू शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक 19 वर्षीय लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतिका नें आत्महत्या के पूर्व परिजनों के नाम एक सुसाइड नोट छोडा है जिसे पुलिस ने जप्त कर जांच शुरू कर दी है…
दरअसल घटना इंदौर जिले के बानगंगा क्षेत्र के सुगंधा नगर कि रहने वाली 19 वर्षीय तनु ने फांसी लगाकर जान दे दी है। तनु ने आत्महत्या के पूर्व सुसाइड नोट भी अपने घर वालों के लिए छोड़ा है जिसमें लिखा है कि मे दुनिया से हताश हो चुकी हू अपनी मां को मेने काफी स्ट्रगल करते हुए देखा है मुझमें इतनी हिम्मत नहीं है कि मे स्ट्रगल कर सकु, अब जीवन में कुछ भी शेष नहीं है वहीं अंत में यह भी लिखा है कि मेरे बॉडी के आर्गन को डोनेट कर दिया जाए और मेरी आत्महत्या के पीछे मेरे परिजनों को परेशान ना किया जाए।