MP News : सड़क पर रोककर युवक ने बाइक में सवार युवती को लगा दिया थप्पड़ मच गया हडकंप - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

MP News : सड़क पर रोककर युवक ने बाइक में सवार युवती को लगा दिया थप्पड़ मच गया हडकंप

खबरीलाल Desk

MP News : सड़क पर रोककर युवक ने बाइक में सवार युवती को लगा दिया थप्पड़ मच गया हडकंप
whatsapp

कलेक्ट्रेट के पास उस वक्त हंगामा मच गया जब एक युवक द्वारा एक युवती की पिटाई सरे आम बीच सड़क पर करने लगा, युवती एक युवक के साथ बाईक में सवार थी जिसे युवक ने पकड़ कर बाईक से खींच नीचे उतारा और फिर थप्पड़ जड़ दिया। देखते ही देखते लोगो की भीड़ इकट्ठी हो गई जिन्होंने बीच बचाव किया। इसके बाद दोनों ही पक्ष सिविल लाईन थाने पहुंचें और अपना अपना पक्ष पुलिस के सामने रखा।

दरअसल पूरा  मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले युवक और युवती के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था दोनो एक दुसरे के साथ जीवन बिताने का मन बना बैठ थे लेकिन इंटरकॉस्ट होने की वजह से युवती के परिजन प्रेम के दुश्मन बन बैठे इसलिए दोनो ने रीवा छोड़ कर कही और अपना घर बसाने की सोची और बाईक में सवार होकर युवती प्रेमी के साथ रीवा पहुँच गई.

इस बात की भनक लड़की के भाई को लग गई और उसने बस स्टैंड पहुंचने से पहले दोनो को पकड़ लिया और युवती को गाड़ी से खींच कर नीचे उतार कर थप्पड़ जड़ दिया। मामला पुलिस के सामने पहुचा तो उन्होनें समझाने का प्रयास किया लेकिन एक साथ जीने मरने की कसम खा चुके युवक- युवती ने पुलिस की भी बात नही मानी तब पुलिस ने युवक को उसके परिजन के साथ घर भेज दिया और युवती परिजनों के साथ जाने के मना कर दिया तो उसे वन स्टाप सेंटर भेज दिया, सी.एस.पी. शिवाली चतुर्वेदी ने बताया की दोनो ही बालिग है और एक साथ रहना चाहते है जिन्हे पुलिस समझाने का प्रयास कर रही है।

व्यूरो रिपोर्ट 

रीवा
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!