25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

रेल रोको आन्दोलन पर लगा विराम सांसद शहडोल को बताया गया बेपरवाह

उमरिया जिले के नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन में नरेन्द्र मोदी विचार मंच के बैनर तले कोरोना काल में बंद यात्री ट्रेनों के स्टापेज को लेकर नरेन्द्र मोदी विचार मंच के बैनर तले आस पास के क्षेत्रीय नागरिकों के द्वारा 3 से ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

रेल रोको आन्दोलन पर लगा विराम सांसद शहडोल को बताया गया बेपरवाह

उमरिया जिले के नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन में नरेन्द्र मोदी विचार मंच के बैनर तले कोरोना काल में बंद यात्री ट्रेनों के स्टापेज को लेकर नरेन्द्र मोदी विचार मंच के बैनर तले आस पास के क्षेत्रीय नागरिकों के द्वारा 3 से 4 बार ज्ञापन दिया गया और जब ज्ञापन का असर नही हुआ तो नागरिकों ने क्रमिक भूख हड़ताल की घोषणा कर 5 मार्च से अनशन चालू कर दिया. लेकिन आन्दोलन ने 8वें दिन ही दम तोड़ दिया.

आन्दोलन के संयोजक लक्षमण तिवारी ने आन्दोलन की जानकारी के लिए बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप में चुनाव अचार संहिता लगने के मद्देनजर नजर  आन्दोलन को स्थगित करने का विचार बना रहे है  जल्द इसकी घोषणा की जायेगी।

उक्त विज्ञप्ति जारी करने के दौरान उन्होंने लिखा है कि वर्तमान सांसद बेपरवाह है यह आन्दोलन उन्हे नाटक लग रहा है।चुनाव सर पर है इसलिए आन्दोलन 13 मार्च को आन्दोलन स्थल पर समाप्त कर दिया जाएगा.

पढ़िए क्या जारी की गई है विज्ञप्ति

मित्रो,

नौरोजाबाद रेलवे-स्टेशन मे व्याप्त असुविधा एवं ट्रेन ठहराव हो के लिए करीब  सवा माह से क्षेत्र की जनता आन्दोलन रत है कोई भी प्रशासनिक अधिकारी या जन प्रतिनिधि आन्दोलन रत ब्रती का हालचाल लेने अभी तक नही आये बहुत ही दुखद बात है।स्थिति अच्छी नही है  सामने लोकसभा चुनाव है वर्तमान सांसद बेपरवाह है यह आन्दोलन उन्हे नाटक लग रहा है।सामने चुनाव है आचार संहिता लगने वाला है।क्रमिक भूख हड़ताल दिनांक 05/03 से चल रहा है लगभग 8 पंचायत अनशन मे भागीदार रहे मेरा विचार है की 8 पंचायत के सभी ब्रती कल दिनांक 13/3/24 को एक साथ उपवास रख अनशन समाप्त करने का प्रयास करेगे।सुबह 10 से पूर्व मंच स्थल मे एकत्रित हो और ब्रत रखे इसके बाद पारण करे क्षेत्र के सभी गणमान्य व्यक्ति भी रहेगे और मेरे द्वारा अनशन स्थपित की घोषणा होगी।

हमारी माग यथावत रहेगी चुनाव परिणाम के बाद सरकार बनते ही यह माग पूर्ववत रहेगी और माग पूरा नही होने तक आन्दोलन चलता रहेगा।

                       संयोजक

              लक्ष्मण प्रसाद तिवारी

क्रमिक भूख हड़ताल 8 दिनों में इन ग्रामो के नागरिकों की रही सहभागिता

  1. 05/03/24ग्राम उचेहरा :- धनीराम सिह, खेलावन सिह,कांशीराम सिह,अशोक सिह ,राजपाल सिह
  2. 06/03/24 ग्राम :- सस्तरा :- लक्ष्मण प्रसाद तिवारी, दिनेश यादव,मोहामिद हुसैन,गरीब दास,जीवनलाल प्रजापति,रमेश सिह
  3. 07/03/24 ग्राम :- निपनिया:-शुरेन्द्र मिश्रा, रजनीश मिश्रा,सुनील सिह,प्रकाश बैगा,शुभाष कोल
  4. 08/03/24 ग्राम – देवगांव खुर्द:-ललन सिह पूर्व सरपंच,खुशीराम सिह,छविलाल सिह,अंकित सिह,नरेन्द्र सिह,पूजा बैगा जनपद सदस्य
  5.  09/03/24 ग्राम – पठारी:-गोविन्द प्रसाद गौतम,प्रिस पान्डे,सुरेश कुमार सोनी,उदयभान सिह,हरिभगत सिह,टोली दास सिह,नन्दलाल कोल,अजय कोल,
  6. 10/03/24 ग्राम – बडागाव :-रामचरित सोनी,प्रहलाद महोबिया,अरविन्द सोनी,ओकार सिह,बिहारी महोबिया,भूरा बैगा,शम्भू बैगा,गणेश सोनी
  7. 11/03/24 ग्राम :-पिनौरा:- नीलकमल चतुर्वेदी, संतोष राय, राजेश तिवारी ,निकेश चतुर्वेदी, फूलचंद बर्मन ,महेंद्र गुप्ता, बुल्ला चौधरी, दादूराम राय,अजय,मनीष अग्रवाल,अमन वर्मन
  8. 12/03/24 ग्राम :-निपनिया :-सुरेन्द्र मिश्रा ,वीरेन्द्र सिह,कोदूराम सिह,हीरालाल,सुखदेव सिह,पाल सिह
error: NWSERVICES Content is protected !!