महाकाल मंदिर में तैनात महिला सुरक्षा कर्मियों ने रील बनाने के लिए फिल्मी गानों पर लगाए ठुमके,हुई बर्खास्त - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

महाकाल मंदिर में तैनात महिला सुरक्षा कर्मियों ने रील बनाने के लिए फिल्मी गानों पर लगाए ठुमके,हुई बर्खास्त

सोशल मीडिया के इस युग में रील बनाने की सनक से होने वाली घटनाए आम हो चुकी हैं,रील बनाने वाले को अपनी जान तक गवानी पड़ जाती हैं एसी कई खबरों से आम रूबरू हुए होने लेकिन आज जो खबर ...

Photo of author

आदित्य

आदित्य

Published on:

सोशल मीडिया के इस युग में रील बनाने की सनक से होने वाली घटनाए आम हो चुकी हैं,रील बनाने वाले को अपनी जान तक गवानी पड़ जाती हैं एसी कई खबरों से आम रूबरू हुए होने लेकिन आज जो खबर हम बताने जा रहे हैं इसमें आमजन नही बल्कि महाकाल मंदिर में तैनात महिला सुरक्षा कर्मियों ने ही नियम कायदे क़ानून को ताक में रखकर मंदिर परिसर में ही रील बना डाली और सोशल मीडिया में शेयर होते ही दोनों पर बर्खास्तगी की गाज गिर गई.

 

क्या हैं पूरा मामला:

दरअसल महाकाल मंदिर की सुरक्षा का जिम्मा KSS कंपनी के पास है. इस कम्पनी के द्वारा मंदिर परिसर में तैनात की गई 2 महिला सुरक्षाकर्मियों के वीडियो सामने आए है.महाकाल मंदिर के विश्रामधाम कैम्पस में सुरक्षाकर्मी वर्षा नवरंग और पूनम सेन फिल्मी गाने पर डांस करती दिखाई दे रही है.यह दोनों वीडियो 14 सेकेंड और 9 सेकेंड के बताए जा रहे है.जिसमें एक 1988 की फ़िल्म “खून भरी मांग” का जीने के बहाने लाखों हैं, जीना तुझको आया ही नहीं” है जिस पर यह महिला सुरक्षाकर्मी डांस करते दिखाई दे रही है,वहीं दूसरे में 1997 में आई फ़िल्म जुदाई का गाना प्यार करते-करते, तुम पे मरते-मरते दिल दे दिया है.यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया गया है,महाकाल मंदिर समिति ने इसकी जानकारी KSS सुरक्षा एजेंस को दी,इस पर एजेंसी ने दोनों कर्मचारियों को हटा दिया है ।

सुरक्षाकर्मियों के मोबाइल बैन :

मंदिर परिसर में सुरक्षा में तैनात दोनों महिला सुरक्षाकर्मियों द्वारा किए गए इस कृत्य के बाद अब मंदिर प्रबंधन ने सुरक्षाकर्मियों को मोबाइल रखने पर बैन लगा दिया हैं,इससे पहले भी कई एसी घटनाए हो चुकी हैं लेकिन यह अपने आप में पहला मामला था जब सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने ही क़ानून का उल्लघन किया है.

 

 

 

RNVLive
error: NWSERVICES Content is protected !!