स्टेट न्यूजमध्य प्रदेश
Sunrisers Hyderabad और Rajasthan Royals के बीच IPL का सट्टा लगाते हुए 5 गिरफ्तार
- पुलिस और साइबर क्राइम ने, होटल पर दबिश देकर,आईपीएल का सट्टा लगाते 5 सटोरियो को पकड़ा।
- हैदराबाद राजस्थान के मैच पर लगवा रहे थे सट्टा, 30 हजार नगद व 8 लाख के करीब का मिला हिसाब।
धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र के अंतर्गत, खलघाट के राज श्री होटल पर, एसपी के निर्देश पर, धामनोद पुलिस ने, साइबर क्राइम की सहायता से दबिश देकर, बड़ी कार्यवाही की गई। जहा आईपीएल का सट्टा लगाते 5 सटोरियो को पकड़ा। वही मौक़े से 30 हजार नगद व 8 लाख के करीब का हिसाब मिला। मौक़े से उपकरण भी जप्त किए गए। प्राप्त जानकारी अनुसार, हैदराबाद राजस्थान के मैच पर 5 लोग सट्टा लगवा रहे।