बच्चे के हाथ मे फटा मोबाइल उड़ गया पंजा

   

इन दोनों बच्चों के द्वारा बड़े-बड़े एंड्रॉयड फोन को हाथ में लेकर के गेम्स खेलने का चलन पूरे देश और प्रदेश में बढ़ता चला जा रहा है। बच्चों की जिद के सामने बड़े घुटने टेक देते है। और उन्हें अपना एंड्रॉयड फोन या कोई भी मोबाइल गेम्स खेलने के लिए दे देते हैं। बच्चों के द्वारा लगातार फोन को चलाने से फोन गर्म हो जाते हैं ऐसे में फोन की फटने की संभावना बढ़ जाती है।

https://www.instagram.com/reel/DANwLNGgJy0/?igsh=MWZzcTdjaGhqcGZpYQ==

ताजा मामला मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के ग्राम मंढाला खुर्द इछावर तहसील का है।जहाँ एक छोटे बच्चे के हाथ में मोबाइल फोन बैटरी फटने से बच्चे का हाथ उड़ गया। घायल बच्चे का इलाज जिला चिकित्सालय सीहोर में चल रहा इलाज। बैटरी फटने का धमाका इतना जबरदस्त था कि बच्चे की आंख में भी हल्की-फुल्की चोट लग गई है।

Exit mobile version