बाहुबली शराब माफिया की थार के चपेट में आए जीजा की मौत साली घायल - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

बाहुबली शराब माफिया की थार के चपेट में आए जीजा की मौत साली घायल

Highlights घटना का सीसीटीवी आया सामने, कई फीट उछले बाईक सवार, बाइक सवार की मौत, महिला गंभीर, सैलाना रोड पर साक्षी पेट्रोल पंप के सामने हुआ हादसा, जीप जप्त , ड्राइवर पवन पोरवाल डेलनपुर गिरफ्तार औद्योगिक थाना पुलिस जांच में ...

Photo of author

खबरीलाल Desk

खबरीलाल Desk

Published on:

बाहुबली शराब माफिया की थार के चपेट में आए जीजा की मौत साली घायल

Highlights

  • घटना का सीसीटीवी आया सामने,
  • कई फीट उछले बाईक सवार,
  • बाइक सवार की मौत, महिला गंभीर,
  • सैलाना रोड पर साक्षी पेट्रोल पंप के सामने हुआ हादसा,
  • जीप जप्त , ड्राइवर पवन पोरवाल डेलनपुर गिरफ्तार
  • औद्योगिक थाना पुलिस जांच में जुटी

रतलाम में बेकाबू जीप का कहर नजर आया है । इस तेज स्पीड़ फोर व्हीकल ने, रॉन्ग साइड रोड क्रॉस कर रही बाइक को इतनी जोरदार टक्कर मारी की, बाइक सवार जीजा साली कई फीट हवा में उछल गए। इस हादसे में बाइक सवार केमिकल इंजीनियर मुकेश भाटी की जान चली गई जबकि पीछे बैठी महिला गंभीर घायल हो गई जिसका इंदौर में उपचार जारी है। आइए थाना प्रभारी ने मुकदमा कायम कर डेलनपुर निवासी पवन पोरवाल को गिरफ्तार कर लिया

घटना रविवार रात सैलाना रोड की है जहां साक्षी पेट्रोल पंप के सामने रॉन्ग साइड रोड क्रॉस कर रही एक बाइक को विपरीत दिशा से आ रही थार गाड़ी ने इतनी जोरदार टक्कर मारी की बाइक सवार जीजा साली कई फीट हवा में उछल गए। इसके बाद दोनों , कई फीट तक घसीटते चले गए। घटना की आवाज सुनकर आसपास के राहगीर और रहवासी बीच बचाव करने पहुंचे। राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां बाइक सवार शक्स की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। जबकि महिला की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे इंदौर रेफर किया गया है ।

औद्योगिक थाना पुलिस ने थार जीप जप्त कर ली है और वाहन चालक बाहुबली पवन पोरवाल डेलनपुर का निकला जो मौके से भाग गया था, बताया जाता है की वो अलकापुरी होते हुए अष्टविनायक रेजीडेंसी राजबाग 2 के एक खाली प्लाट पर रुका और जीप ठीक करवाई इसके बाद टी आई वीडी जोशी ने उसको गिरफ्तार कर लिया।

बता दे के आरोपी पवन पोरवाल डेलनपुर पर अवैध शराब के अलावा कई मुकदमे दर्ज हैं\

इसके अलावा शहर में चर्चा थी कि जिस तरह थाना स्टेशन रोड के पूर्व टी आई दिनेश भोजक ने शराब कांड में आरोपी बदल दिया था जिस कारण उन्हें हटाया गया था, यहां भी ऐसा न हो पर नवागत औधोगिक थाना क्षेत्र प्रभारी वीडी जोशी ने थार जीप चालक पवन पोरवाल डेलनपुर को गिरफ्तार कर लिया वहीं पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच में जुट रही गई है। लेकिन सीसीटीवी देखने से पता लगता है की कैसे महंगी कार चलाने वाले यह लोग, साधारण सड़क को ही रेसिंग ट्रैक समझ लेते हैं और बेकाबू स्पीड से कार चला कर लोगों के लिए काल बन जाते हैं।

RNVLive
error: NWSERVICES Content is protected !!