प्रेमी ने जीजा के साथ मिलकर लगा दिया प्रेमिका की लाश को ठिकाने ऐसे हुए खुलासा - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

प्रेमी ने जीजा के साथ मिलकर लगा दिया प्रेमिका की लाश को ठिकाने ऐसे हुए खुलासा

Sub Editor

प्रेमी ने जीजा के साथ मिलकर लगा दिया प्रेमिका की लाश को ठिकाने ऐसे हुए खुलासा
whatsapp

प्रेमिका केशव को अपनी जीजा के साथ मिलकर के दिखाएं लगाने का मामला खरगोन जिले का है। धार जिले के निसरपुर उरी बाघिनी नदी में एसडीआरएफ की टीम ने की युवती के शव की तलाश ।जबरन प्रेमी के घर रहने पहुंची प्रेमिका अनबन के चलते खुद अपने डप्पटे से फांसी लगा ली ।घबराए प्रेमी और और जीजा ने प्रेमिका को ठिकाने लगाने के लिए 150 किलोमीटर दूर उरी बाघनी नदी में फेका

मामला खरगोन जिले उन थाना अंतर्गत का है जहा एक प्रेमिका जबरन अपने प्रेमी के घर पहुंची थी जिसके बाद दोनो में अनबन सुरु हो गई जिसके बाद प्रेमिका ने खुद प्रेमी के घर पर ही अपने दुपट्टे से फांसी लगा ली जिसके बाद घबराए प्रेमी ने अपने जीजा को बुलाकर लाश को ठिकाने लगाने और सबूत मिटाने के चलते प्रेमिका की लाश को बोरे में भरकर धार जिले के कुक्षी थाना अंतर्गत लगभग 150 किलोमीटर दूर जाकर नर्मदा की के बैक वाटर बह रही उरी बाघनी नदी में फेक दिया था।

इधर प्रेमिका के मां बाप के द्वारा बेटी के कहे चले जाने को लेकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे थे तभी अचानक से प्रेमी ने खुद थाने पहुंचकर पुलिस को पूरा माजरा बताया प्रेमी घबरा गया था की कही हत्या का आरोप ना लगे इसके चलते खुद ने पुलिस के सामने कबूला की लाश को उन्होंने उरी बाघनी नदी में फेक दिया जिसके बाद खरगोन पुलिस दोनो प्रेमी और जीजा को लेकर निसरपुर चौकी अंतर्गत लाकर एसडीआरएफ के साथ नाव लेकर खरगोन पुलिस ने उरी बाघनी नदी में खोजबीन शुरू की सर्चिंग जारी लेकिन शव नही मिला
पुलिस करेगी खुलासा।इस मामले में पुलिस अधिकारी द्वारा किसी भी प्रकार से कोई बयान जारी नही किया गया।

Madhya Pradesh खरगोन
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!