Viral Vedio : कलेक्ट्रेट कार्यालय में घुसी ज़हरीली नागिन रेक्यू का वीडियो आया सामने - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

Viral Vedio : कलेक्ट्रेट कार्यालय में घुसी ज़हरीली नागिन रेक्यू का वीडियो आया सामने

Sub Editor

Viral Vedio : कलेक्ट्रेट कार्यालय में घुसी ज़हरीली नागिन रेक्यू का वीडियो आया सामने
whatsapp
  • -कार्यालय में काम कर रहे कर्मचारियों में मचा हड़कंप।
  • -कार्यालय में रखी हीरों के बक्से के पास छुपी ज़हरीली नागिन।
  • -जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची SDERF और स्नेक एक्सपर्ट।
  • -कड़ी मशक्कत के वाद ज़हरिली नागिन को पकड़ा।
  • -स्नेक एक्सपर्ट ने बोटल में नागिन को किया कैद।
  • -पन्ना कोतवाली थाना अंतर्गत हीरा कार्यालय की घटना।
  1. हीरा कार्यालय में काम कर रहे थे कर्मचारी अचानक घुसी ज़हरीली नागिन मचा हड़कंप।
  2. स्नेक एक्सपर्ट ने कड़ी मशक्कत से बोटल में किया कैद।

आज कलेक्ट्रेट परिसर स्थित हीरा कार्यालय में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब अचानक एक ज़हरीली नागिन कार्यालय के अंदर जा घुसी। विशाल ज़हरीले नागिन को देखते ही कर्मचारियों के होश उड़ गये। बतादें की घटना उस वक्त की है जब कर्मचारी प्रतिदिन की तरह काम कर रहे थे तभी अचानक एक ज़हरीली नागिन कार्यालय में घुस गई और कार्यालय में समान, फाइले और हीरों से भरे बक्शो के आस-पास छुप गई।

तत्काल ही कर्मचारियों ने इसकी जानकारी SDERF एवं स्नेक एक्सपर्ट को दी। जानकारी लगने के वाद मौके पर पहुंची SDERF एवं स्नेक एक्सपर्ट के द्वारा किसी तरह कड़ी मशक्कत करके ज़हरीली नागिन को कार्यालय से बाहर निकाला और एक डब्बे में कैद करके उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया। स्नेक एक्सपर्ट ने बताया कि यह काफी खतरनाक और ज़हरीली नागिन है जिसके डसने पर किसी भी व्यक्ति की मौत हो सकती थी। बतादें की इससे पूर्व भी कलेक्ट्रेट में कलेक्टर चेम्बर के बाहर रखे गमले में ज़हरीला सांप निकल चुका है।

कार्यालय
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!