पार्षद पति भाजपा मंडल उपाध्यक्ष का पुलिस ने नगर में निकाला जुलूस जानिए पूरा मामला - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

पार्षद पति भाजपा मंडल उपाध्यक्ष का पुलिस ने नगर में निकाला जुलूस जानिए पूरा मामला

खबरीलाल Desk

पार्षद पति भाजपा मंडल उपाध्यक्ष का पुलिस ने नगर में निकाला जुलूस जानिए पूरा मामला
whatsapp

मैंहर में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष व पार्षद पति को पुलिस पर हाँथ उठाना पड़ा महंगा, गिरफ्तार कर पुलिस ने निकाला नगर में जुलुश, कल रात चल समारोह में पार्षद पति ने की थी मारपीट, आज हुई गिरफ्तारी, खबर का हुआ असर।

मैहर में सत्ता के नशे में चूर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष एवं वार्ड 12 के पार्षद पति अरुण चौरसिया ने नशे में धुत्त होकर आरक्षक के साथ मारपीट की थी स्थानीय लोगो ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया वही पुलिस के साथ इस तरह से अभद्रता कर दबंगई दिखाने वाले पार्षद पति के इस कृत्य की खबर को मीडिया के द्वारा प्रमुखता से दिखाया था जिसके बाद हरकर में आई पुलिस ने पार्षद पति को घर से गिरफ्तार करते हुए शहर में पैदल जुलुश निकाला है।

आपको बता दे के कल दशहरा पर्व को लेकर नगर में चल समारोह निकाला जा रहा था इस दौरान भीड़ को नियंत्रण करने के लिये पुलिसकर्मियों किं डयूटी लगाई गई इस बीच शराबी पार्षद पति ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया था फिलहाल पुलिस अब गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

लोकेशन मैहर

अपडेट
मैहर के सरला नगर रोड स्थित सोनवारी गांव के पास नदी पर युवक युवती का शव तैरता हुआ मिला जिसकी सूचना पर मैहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची व युवती का शव तो निकाल लिया गया वहीं युवक का शव निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया वह गोताखोरी कर युवक का शव भी बरामद कर लिया गया है

युवक वा युवती हाटी निवासी बताए जा रहे है
लेकिन अभी दोनो की शिनाख्त नहीं हो पाई है

मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है तो वहीं मृतक युवती के पास से सुसाइड लेटर भी बरामद हुआ है
घटना के पास मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है युवक वा युवती की दोनों की डेड बॉडी मैहर सिविल अस्पताल की मर्चुरी में रखवा दिया गया है मैहर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच की जा रही है

खबरीलाल Desk