IPL के सट्टे में हार चुका था लाखों रची फर्जी लूट की साजिश आगे हुआ ये.... - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

IPL के सट्टे में हार चुका था लाखों रची फर्जी लूट की साजिश आगे हुआ ये….

खबरीलाल Desk

IPL के सट्टे में हार चुका था लाखों रची फर्जी लूट की साजिश आगे हुआ ये....
whatsapp

एक मुनीम ने फर्जी लूट की कहानी बनाकर थाने पहुंचा, लेकिन वह अपनी ही रची कहानी में ऐसा उलझा गया कि पुलिस ने चंद घंटों में पूरे मामले का खुलासा करते हुए। मुनीम के घर से रकम बरामद कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

दरअसल ग्वालियर के कोटेश्वर मंदिर के पास रहने वाले आकाश जाटव जोकि मॉल के शोरूम में नाइक की दुकान पर मुनीम का काम करता है आकाश सोमवार की दोपहर अपने साथ हुई फर्जी लूट की कहानी बनाकर पड़ाव थाने पहुंचा आकाश ने फर्जी लूट की कहानी बनाते हुए पुलिस को बताया की सोमवार की सुबह शोरूम से 1.18 लाख रुपए कैश का बैग में लेकर HDFC बैंक, सिटी सेंटर में जमा करने निकला था। तभी बस स्टैंड से थोड़ा आगे पहुचा ही था की बाइक सवार तीन युवकों ने उसे घेर लिया और झपट्टा मारकर बैग छीन लिया, जिससे वह गिर पड़ा। जब उसने देखा तो बदमाश बैग लेकर भाग चुके थे। बैग में नाइक शोरूम ऑनर के 1लाख 18 हज़ार रुपए और कुछ दस्तावेज रखे थे। जिसकी शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। वही पुलिस आकाश के द्वारा बताए गए घटना स्थल पहुची और आसपास CCTV कैमरे खंगाले तो वहां आसपास कोई बाइक सवार ऐसे नजर नहीं आए। जिनके बारे में कथित फरियादी मुनीम आकाश जाटव ने बताया था। यहां पर पुलिस को संदेह हुआ कि यह लूट की कहानी फर्जी है। जिसके बाद पुलिस ने जब आकाश से गहनता से पूछताछ की तो आकाश फर्जी लूट की कहानी का खुलासा किया आकाश ने पुलिस को बताया कि आईपीएल के सट्टे में काफी रकम हार चुका था इसीलिए उसने इस वारदात की कहानी को रचा था जिसके बाद पुलिस ने आकाश के बताएं स्थान उसके घर से लूट की कहानी की लूटी हुई रक़म 1 लाख 18 हज़ार रुपय बरामद कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

ग्वालियर
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!