मुरैना के TI,ASI और कॉन्स्टेबल हुए लाइन अटैच  - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

मुरैना के TI,ASI और कॉन्स्टेबल हुए लाइन अटैच 

टीआई , महिला सब इंस्पेक्टर और आरक्षक को किया लाइन हाजिर, आपस में गाली गलौज और अनुशासन हीनता करने के मामले में एसपी ने की कार्रवाई , चिन्नौनी थाने के टीआई के एन चौधरी , झुंडपुरा चौकी प्रभारी नंदनी शर्मा ...

Photo of author

आदित्य

आदित्य

Published on:

मुरैना के TI,ASI और कॉन्स्टेबल हुए लाइन अटैच 

टीआई , महिला सब इंस्पेक्टर और आरक्षक को किया लाइन हाजिर,

आपस में गाली गलौज और अनुशासन हीनता करने के मामले में एसपी ने की कार्रवाई ,

चिन्नौनी थाने के टीआई के एन चौधरी , झुंडपुरा चौकी प्रभारी नंदनी शर्मा और आरक्षक संजय गुर्जर, को किया गया है लाइन अटैच,

टीआई पर प्रधान आरक्षक का कोलर पकड़कर गाली गलौज करने महिला सब इंस्पेक्टर पर आरक्षक का पक्ष लेने पर टीआई से गाली गलौज करने पर की गई है कार्रवाई ,

पिछले दिनों पर्वतपुरा से लापता हुईं महिला के मामले में इन्वेस्टिगेशन करने के दौरान हुआ था विवाद ,

शिकायत के बाद कैलारस एसडीओपी रवि सोनेर ने की थी मामले की जांच ,

दोषी पाए जाने पर एसपी समीर सौरभ ने की कार्रवाई,

RNVLive
error: NWSERVICES Content is protected !!