कालापीपल : मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने रविवार को शाजापुर जिले के कालापीपल से लाडली बहना योजना की 20 वीं किस्त जारी की उन्होंने सिंगल क्लिक से एक करोड़ 27 लाख लाडली बहनों लाडली बहनों के बैंक खातों में 1553 करोड रुपए की राशि ट्रांसफर की उन्होंने 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हित ग्राहियों को 335 करोड रुपए और 26 लाख बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 27 करोड रुपए की राशि भी जारी की उन्होंने मंच से ही शाजापुर जिले के 11 गांव के नाम बदलने की भी घोषणा की साथ ही अगले 5 साल में सरकारी 2, लाख 70000 पदों पर भरती की बात कही.
ब्रजकुमार राठौर //शुजालपुर मध्य प्रदेश