कलेक्टर के अनुमोदन उपरांत DEO ने 2 दिनों का अवकाश किया घोषित - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

कलेक्टर के अनुमोदन उपरांत DEO ने 2 दिनों का अवकाश किया घोषित

Sub Editor

कलेक्टर के अनुमोदन उपरांत DEO ने 2 दिनों का अवकाश किया घोषित
whatsapp

जनवरी के महीने में ठंड का असर दिन-ब-दिन बढ़ता ही चला जा रहा है। शाम ढलते ही कोहरा बढ़ने लगता है और सुबह होते-होते कोरा इतना बढ़ जाता है कि विजिबिलिटी जीरो हो जाती है। कोहरे का असर सुबह 10:00 बजे तक काफी रहता है। ऐसे में प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को स्कूल जाना काफी कठिन हो जाता है। छोटे बच्चों की समस्याओं को देखते हुए कलेक्टर शहडोल के अनुमोदन पश्चात दो दिनों का अवकाश घोषित किया गया है।

कलेक्टर के अनुमोदन उपरांत DEO ने 2 दिनों का अवकाश किया घोषित
कलेक्टर के अनुमोदन उपरांत DEO ने 2 दिनों का अवकाश किया घोषित

जिला शिक्षा अधिकारी शहडोल ने अपने आदेश में लिखा है कि शीत ऋतु एवं तापमान में लगातार गिरावट के कारण जिले के समस्त शासकीय/अशासकीय प्राथामिक एवं माध्यमिक शालाओं, सीबीएसई, आई.ई.एस.ई. सहित कक्षा नर्सरी से 08 वीं तक के छात्र-छात्राओं का दिनॉक 15.01.2025 से 16.01.2025 को अवकाश घोषित किया जाता है। उक्त दिवसों में समस्त शिक्षक नियमित समय पर विद्यालय में उपस्थित होकर अपने कार्यालीन कार्य सम्पादित करेंगे।

शहडोल
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!