उच्च शिक्षा विभाग के राजपत्रित अधिकारियों के गोपनीय प्रतिवेदन भरने की मियाद तय - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

उच्च शिक्षा विभाग के राजपत्रित अधिकारियों के गोपनीय प्रतिवेदन भरने की मियाद तय

Sub Editor

उच्च शिक्षा विभाग के राजपत्रित अधिकारियों के गोपनीय प्रतिवेदन भरने की मियाद तय
whatsapp

कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा मध्य प्रदेश शासन सतपुड़ा भवन भोपाल के द्वारा एक पत्र 29 जनवरी को जारी किया गया है। जारी पत्र में मध्य प्रदेश के समस्त प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय को सूचित किया गया है कि उच्च शिक्षा विभाग में कारक राजपत्रित प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों को दिनांक 31 मार्च 2024 को समाप्त होने वाले वर्ष के लिए गोपनीय प्रतिवेदन उपलब्ध कराने की जानकारी दी गई है।

उक्त पत्र में संबंधित शासकीय अधिकारियों को फार्म उपलब्ध करा जाने की तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की गई है इसके साथ ही सेल्फ एसेसमेंट प्रस्तुत करने की तिथि 30 जून निर्धारित की गई है। प्रतिवेदक अधिकारी द्वारा प्रतिवेदन में मट्टंकण करने की तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई है इसके साथ ही स्वीकार करता अधिकारी द्वारा गोपी प्रतिवेदन में मकांकन 30 नवंबर तक किए जाएंगे।

उच्च शिक्षा मध्य प्रदेश आयुक्त निशांत बरबड़े द्वारा जारी पत्र में वर्ष 2023 24 हेतु गोपनीय प्रतिवेदन लिखे जाने की समय सारणी निर्धारित की गई है।

देखिए पत्र

[embeddoc url=”https://khabarilal.net/wp-content/uploads/2025/01/दन-भरने-की-मियाद-तय.pdf” viewer=”browser”]

भोपाल
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!