Vedio | अमरकंटक में 3 फुट के लाखन हाथी के नीचे से निकल गए जीतू पटवारी साबित हुए पुण्यात्मा - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

Vedio | अमरकंटक में 3 फुट के लाखन हाथी के नीचे से निकल गए जीतू पटवारी साबित हुए पुण्यात्मा

खबरीलाल Desk

Vedio | अमरकंटक में 3 फुट के लाखन हाथी के नीचे से निकल गए जीतू पटवारी साबित हुए पुण्यात्मा
whatsapp

3 दिवसीय दौरे पर पहुँचे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी आज पवित्र नगरी अमरकंटक पहुँचे।जीतू पटवारी ने आज माँ नर्मदा का पूजन अर्चन करने के दौरान उस जगह पर भी पहुँचे जहाँ लाखन हाथी और उद्ल घोड़े की खण्डित प्रतिमा स्थापित है।इन प्रतिमाओं को मुगल शासकों के द्वारा खण्डित करवा दिया गया था।लाखन हाथी की प्रतिमा महज 3 फुट की है लेकिन इसके बारे में कहा जाता है कि इस हाथी के नीचे से वही व्यक्ति निकल सकता है जो पुण्यात्मा होता है।कहा जाता है कि कभी कभी पतले दुबले लोग भी इस प्रतिमा के बीच में फस जाते है।

सोशल मीडिया में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है कि हट्टे कट्टे जीतू पटवारी महज कुछ ही मिनट में लाखन हाथी के नीचे से गुजर गए।

देखिए वीडियो

Khabarilal

अनूपपुर जिले तीन दिवसीय दौरे के दौरान पवित्र नगरी अमरकंटक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी नर्मदा मंदिर में मां नर्मदा का पूजन कर अभिषेक किया। इस अवसर पर पुष्पराजगढ़ के विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को सहित कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी साथ रहें। जीतू पटवारी ने मां नर्मदा मंदिर में विधि विधान के साथ पूजा पाठ किया। जीतू पटवारी ने कहा कि मां नर्मदा का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ साथ ही प्रदेश के नागरिकों के कल्याण और सुख समृद्धि के लिए मां नर्मदा से कामना करता हूं। इस दौरान पटवारी मंदिर परिषर में लगी हाथी प्रतिमा के नीचे से निकल कर मनोकामना की पूर्ती की।

इस दौरान जीतू पटवारी ने कहा कि अमरकंटक की हाथी मूर्ति को लेकर मान्यता है “यदि इसके नीचे से निकल जाते हैं, तो क्लेशों से मुक्ति और मनोकामना की पूर्ती हो जाती हैं। मॉ नर्मदा के उद्गम स्थल पर पुण्य सलिला की कृपा से, हाथी प्रतिमा के नीचे से निकलकर माई के दरबार में दंडवत प्रणाम किया। 2 वर्ष पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने 100 करोड़ की लागत से अमरकंटक में नर्मदा कॉरिडोर बनाने की घोषणा की थी। अनूपपुर में मां नर्मदा लोक की कार्ययोजना बनाने का फैसला लिया था। क्या मोहन सरकार बताएगी, इस निर्णय पर कितना काम हुआ?मैं फिर से भाजपा पूछ रहा हूं कि धर्म, आस्था और विश्वास के नाम पर झूठ बोलने का आदतन अपराध कब तक करती रहेगी?”मैं पूर्व और वर्तमान मुख्यमंत्री से अनुरोध करता हूं,’अगली बार जब भी अमरकंटक आएं, हाथी प्रतिमा के नीचे से निकल कर दिखाएं। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अमरकंटक में गरीबो को कंबल का कितरण किया। इसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पुष्पराजगढ़ विधानसभा की बैठक के लिए निकल गयें।

अमरकंटक
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!