Shorts Videos WebStories search

क्या सोशल मीडिया में चल रहे अखबारों पर लगेगी लगाम जनसंपर्क में मांग ली कॉपी

Editor

क्या सोशल मीडिया में चल रहे अखबारों पर लगेगी लगाम जनसंपर्क में मांग ली कॉपी
whatsapp

हमारे देश में कोरोना काल के बाद मीडिया में भी काफी बदलाव देखे गए हैं.कुछ ऐसे अखबार जो सिर्फ व्हाट्सएप्प और फेसबुक तक ही सीमित है ऐसे अखबारों पर लगाम लगाने के लिए अब मध्य प्रदेश जनसंपर्क एक्टिव हो चुका है.

दरअसल मध्य प्रदेश के दमोह जिले में जिला जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय से कुछ अखबारों के लिए पत्र जारी किए गए हैं यह पत्र उन्हें जारी किए गए हैं जो जिले में इन अखबारों का संचालन करते हैं.अक्सर देखने में आता है कि अखबार सिर्फ व्हाट्सएप्प और फेसबुक तक ही सीमित होते हैं ऐसे अखबारों पर शायद लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा यह कदम उठाया गया है.

 

Loader Loading...
EAD Logo Taking too long?

Reload Reload document
| Open Open in new tab

 

 

मध्य प्रदेश
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!