Shorts Videos WebStories search

यातायात हाईवे चौकी फुनगा का पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा किया गया उद्घाटन

Correspondent

यातायात हाईवे चौकी फुनगा का पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा किया गया उद्घाटन
whatsapp

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा नेशनल हाईवे पर दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से प्रत्येक जिले में स्थापित की गई है ,हाईवे चौकी

हाईवे पेट्रोलिंग, सड़क दुर्घटना में घायल की तत्काल मदद, कोतमा शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के उद्देश्य से हाइवे चौकी का संचालन किया गया प्रारंभ

सूबेदार विनोद दुबे बनाए चौकी प्रभारी 10 पुलिस अधिकारी कर्मचारी किए गए तैनात आज 17/02/25 को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान द्वारा पूर्व में स्थापित हाईवे चौकी फुनगा का उद्घाटन किया गया।

चौकी में 02 सहायक उप निरीक्षक, 03 प्रधान आरक्षक, 05 आरक्षक सहित कुल 11 पुलिस अधिकारी कर्मचारी तैनात किए गए , जिनका कार्य हाईवे रोड पर रात्रि के समय सतत पेट्रोलिंग, शराब के नशे में वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही एवं कोतमा शहर की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करना तथा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में प्रयास करने के साथ सड़क दुर्घटना में मृत्यु को रोकने के हेतु घायलों को तत्काल मदद पहुंचने के उद्देश्य से हाईवे चौकी का संचालन प्रारंभ किया गया।

उद्घाटन कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री इसरार मंसूरी, एस डी ओ पी अनूपपुर श्री सुमित केरकेट्टा, एस डी ओ पी कोतमा आरती शाक्य, यातायात प्रभारी ज्योति दुबे , हाइवे चौकी प्रभारी विनोद दुबे, फुनगा चौकी प्रभारी श्री सोने सिंह परस्ते, पत्रकार बंधु एवं थाना यातायात तथा चौकी में तैनात पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

अनूपपुर से दिवाकर विश्वकर्मा की रिपोर्ट

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

अनूपपुर
Correspondent

दिवाकर राज एक्सप्रेस,पत्रिका सहित कई प्रिंट मीडिया संस्थान में काम कर चुके हैं।वर्तमान में अनादि TV से जुड़े हुए हैं।दिवाकर अनूपपुर के रहने वाले हैं।डिजिटल मीडिया में रुचि होने के कारण दिवाकर खबरीलाल डॉट नेट से जुड़े हुए हैं।दिवाकर राजनीति,क्राइम और डेली इवेंट्स पर खबर लिखना पसंद करते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!