मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्वयक आदरणीय रविन्द्र शुक्ला जी के कर कमलों से आदर्श ग्राम भडारी में जन सूचना केंद्र का किया गया शुभारंभ । नावँकुर संस्था जया सेवा समिति द्वारा किया गया ग्राम भडारी में जन सूचना केंद्र खोला गया तदुपरांत 21 पौधे लगाए गए । एंव माननीय ब्लाक समन्वयक जी द्वारा गीत गा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और आदरणीय जिला समन्वयक महोदय जी द्वारा गांव के सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की अनमोल विचार प्रदान किये और समस्त ग्राम वासियो से गांव को आदर्श बनाने का अपील किये ।अंत मे कार्यक्रम का संचालन कर रहे परामर्शदाता कल्याण यादव जी द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया ।
जिसमे उपस्थित जिला समन्वयक रविंद्र शुक्ला जी, ब्लॉक समन्वयक महेंद्र सिंह जी, नावँकुर संस्था अध्यक्ष देव प्रकाश गौतम जी, परामर्शदाता कल्याण यादव जी, ठाकुरराम साहू जी, माधुरी त्रिपाठी जी, छात्र प्रतिभा जी, मनु सिंह , दारा सिंह जी, एंव गांव के अन्य लोग उपस्थित रहे।