Shorts Videos WebStories search

Bandhavgarh के जंगल मांटी रिसोर्ट में दिल्ली निवासी पर्यटक की हुई मौत

खबरीलाल Desk

Bandhavgarh के जंगल मांटी रिसोर्ट में दिल्ली निवासी पर्यटक की हुई मौत
whatsapp

Tourist died in Bandhavgarh : बांधवगढ़ नेशनल पार्क में 30 जून से कोर ज़ोन में टाईगर सफारी अगले 3 महीने जुलाई,अगस्त और सितंबर तक बंद रहेगी। यही कारण है कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में इन दोनों पूरे देश विदेश के पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। जहां आज एक दिल्ली से आए हुए पर्यटक अम्बर गुप्ता की मौत का मामला सामने आया है।

कुल 5 लोग आए थे साथ 

मिली जानकारी के अनुसार 71 वर्षीय अंबर गुप्ता पिता मदन मोहन गुप्ता निवासी अशोक विहार नॉर्थ दिल्ली अपनी पत्नी और बेटे -बहु सहित कुल 5 लोग मानव टाइगर रिजर्व 22 जून की सुबह 10:00 बजे पहुंचे थे।

देर रात आया हार्ट अटैक 

पूरा परिवार बिझरिया स्थित जंगल मांटी रिसोर्ट में रुका हुआ था। पूरे परिवार के साथ में अमर गुप्ता 22 जून की इवनिंग सफारी में भी गए थे। सफारी से लौट के बाद में अम्बर गुप्ता ने अपने परिवार के साथ में रात का भोजन भी किए है। इस दौरान उनकी तबीयत में कोई दिक्कत नहीं थी। लेकिन जैसे ही रात को 2:00 बजे उन्हें अचानक बेचैनी महसूस हुई। और जब उनकी तबीयत बिगड़ी तो उन्हें परिजनों के द्वारा जिला चिकित्सालय उमरिया लाया गया। जहां ड्यूटी डॉक्टर के द्वारा उन्हें अमृत घोषित कर दिया गया।

आज सुबह 11:00 बजे डॉक्टर के द्वारा उनका मृतक का पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है।पुलिस मर्ग की कायमी कर विवेचना में जुटी हुई है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

उमरिया बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!