मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज गणेश विसर्जन बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है। प्रशासनिक व्यवस्थाएं भी चुस्त और दुरुस्त बताई जा रही हैं। लेकिन 13 वर्षीय बालक की मौत का मामला सामने आते ही पूरे नीमच जिले में हड़कंप मच गया है।
बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के नीमच में गणेश विसर्जन का उल्लास उस वक्त मातम में बदल गया, जब एक 13 वर्षीय बालक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा जावद थाना क्षेत्र के बरखेड़ा कमलिया गांव में हुआ । इस पूरी घटना का एक बेहद विचलित करने वाला वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे गणेश प्रतिमा को विसर्जित करने के दौरान यह हादसा हुआ । 13 वर्षीय ईश्वर पिता घीसालाल मालवीय ग्राम मोड़ी से अपने गांव वालों के साथ मूर्ति विसर्जन के लिए आया था। प्रशासन द्वारा निर्धारित विसर्जन स्थल के बजाय, ये लोग पास के ही एक गहरे गड्ढे में विसर्जन करने लगे।
इसी दौरान दो बच्चे पानी में डूबने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने एक बच्चे को तो समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन ईश्वर गहरे पानी में समा गया। घटना की सूचना मिलते ही जावद एसडीएम और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। एसडीएम के निर्देश पर एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और बालक के शव को बाहर निकाला गया। इस हादसे ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि प्रशासन की चेतावनियों के बावजूद लोग अपनी जान जोखिम में क्यों डाल रहे हैं।











