Shorts Videos WebStories search

Neemach News : घर के बाड़े में घुसा 7 फीट लंबा मगरमच्छ मचा हड़कंप

Sub Editor

whatsapp

Neemach News : जिले के रतनगढ़ के वार्ड क्रमांक 15 गुंजालिया में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक घर के बाड़े में लगभग 7 फीट लंबा मगरमच्छ घुस आया। अचानक हुई इस घटना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई और घर के लोग भयभीत हो गए। गनीमत रही कि मगरमच्छ ने किसी भी ग्रामीण या बाड़े में बंधे मवेशियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू एक्सपर्ट गजराज सिंह चौहान ने स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित काबू में लिया । इसके बाद उसे जीवित अवस्था में गांधीसागर बांध में छोड़ा गया। सफल रेस्क्यू के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और वन विभाग की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

नीमच
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।