Neemach News : जिले के रतनगढ़ के वार्ड क्रमांक 15 गुंजालिया में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक घर के बाड़े में लगभग 7 फीट लंबा मगरमच्छ घुस आया। अचानक हुई इस घटना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई और घर के लोग भयभीत हो गए। गनीमत रही कि मगरमच्छ ने किसी भी ग्रामीण या बाड़े में बंधे मवेशियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू एक्सपर्ट गजराज सिंह चौहान ने स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित काबू में लिया । इसके बाद उसे जीवित अवस्था में गांधीसागर बांध में छोड़ा गया। सफल रेस्क्यू के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और वन विभाग की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।











