MP News : जिले के जावद तहसील के गांव तारापुर और उमेदपुरा के बीच गंभीरी नदी के पुल पर एक कार फिल्मी स्टाइल में अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया हैं। घटना गुरुवार की बताई जा रही है। जब एक तेज रफ्तार कार उमेदपुरा से जावद की ओर आ रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार कार का चालक कार से नियंत्रण खो बैठा।
कार पुलिया के शुरुआत में बने डिवाइडर पर चढ़ गई और पलटी खा गई। दुर्घटना के बाद कार काफी दूर तक घसीटती हुई दिखाई दे रही है। गनीमत यह रही कि कार ने रेलिंग को नहीं तोडा वरना कार नदी में गिर सकती थी। और हादसा ओर भी गंभीर हो सकता था। वहीं दुर्घटना के बाद लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और कार सवार लोगों को बाहर निकाला। वहीं हादसे के समय एक बाइक चालक भी पुलिया पार करना चाह रहा था मगर कार को घसीटते हुए अपनी ओर आते देख कर वहीँ खड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि कार चालक मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी का रहने वाला था। जो मेलान खेड़ा गांव से आ रहा था। कार दुर्घटना का वीडियो नीमच के सोशल मीडिया में भी काफी वायरल हो रहा है।