आय से अधिक संपत्ति के मामले में वर्तमान में देवास में पदस्थ खनिज अधिकारी मोहन खतेड़िया के तीन से चार ठिकानों पर एक साथ इन्दौर ,देवास, उज्जैन, और पीथमपुर पर लोकायुक्त की अलग अलग टीम ने छापा मारा।
वही पीथमपुर स्थित मोहन खतेड़िया के बेटे के आर सी एम प्लांट पर लोकायुक्त की टीम द्वारा छापा मारा गया। जिसमे अभी तक प्लांट से आय व्यय के दस्तावेज जप्त किए है।
ख़बर लिखे जाने तक कार्यवाही जारी रही। खतेडिया देवास से पहले धार खनिज अधिकारी के पद पर भी रह चुके है। वर्तमान में देवास खनीज अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वही मौके पर पहुंचे लोकायुक्त डी एस पी दिनेश चंद्र पटेल ने जानकारी देते हुवे बताया की न्यायलय के आदेश पर आज लोकायुक्त की टिम कार्यवाही कर रहि है।अभी तक की जांच में पीथमपुर स्थित आर एम सी प्लाट के आलावा चार मिलर मशीन की जानकारी मिली है कुछ दस्तावेज भी जप्त करने की कार्यवाही जारी है।