बाघेश्वर धाम के महाराज धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी के पनागर स्थित प्रवचन स्थल आदि का आज नवागत पुलिस अधीक्षक जबलपुर टी.के. विद्यार्थी ने भ्रमण करते हुये लगायी गयी व्यवस्था का जायजा लिया, व्यवस्था में लगे अधिकारी/कर्मचारियेां की हौसला अफजाई करते हुये व्यवस्थाओं के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बाघेश्वर धाम के महाराज धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा थाना पनागर अंतर्गत रिलायांस पैट्रोलंपप के पास स्थित प्रवचन स्थल पर कथा वाचन किया जा रहा है ।
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही पर सचिव ग्राम पंचायत बाघड़ धवैया निलंबित
आज दिनॉक 27-3-2023 को नवागत पुलिस अधीक्षक जबलपुर टी.के. विद्यार्थी (भा.पु.से.) ने प्रवचन स्थल , भोजन शाला, पर्किंग व्यवस्था, डायवर्सन प्वाईटआदि का भ्रमण कर लगायी गयी व्यवस्था का जायजा लेते हुये मौके पर उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों की हौसला अफजाई करते हुये व्यवस्थाओं के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
भ्रमण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा, भ्रमण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात प्रदीप कुमार शेण्डे, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल प्रियंका करचाम, थान प्रभारी पनागर रीतेश पाण्डे उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें
- सिरफिरे आरोपी ने मृतक के किए दर्जनों टुकड़े सिर को काट कर फेका सड़क पर
- 25000 हजार की रिश्वत लेते बीएमओ गिरफ्तार