पहले हम दिलवाते थे शिवराज सिंह को कुर्ता पैजामा आज बन गए करोड़ो के मालिक
कांग्रेस में सम्मिलित होने के बाद प्रथम बार अल्पप्रवास पर शाजापुर के पोलायकलां एक निजी कार्यक्रम में सम्मिलित होने आए प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री हाटपिपलिया के पूर्व विधायक दीपक जोशी ने शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान को कुर्ता पायजामा भी हम दिला कर लाते थे।
मैंने छात्र नेता के रूप में काम किया है। अपने आपको किसान हितेषी बताने वाले शिवराज सिंह चौहान ला इन आर्डर के तहत काम करते हैं। मध्य प्रदेश को भ्रष्टाचार का अड्डा बना रखा है। और भ्रष्टाचार से करोड़ों रुपए कमाए हैं भ्रष्टाचार से कमाए करोड़ों रुपए से अपनी ब्रांडिंग करने में लगे हैं प्रदेश में मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार का कोड वर्ड बना रखा है ला इन आर्डर का मतलब रहता है कि इधर पैसे लेकर आ और उधर आर्डर ले जा तभी तो भाजपा के नेता बंगले बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूम रहे हैं मैंने मेरे पिता के द्वारा दिए गए संस्कारों को आज भी कायम रखा और मंत्री पद पर रहते हुए ईमानदारी नहीं छोड़ी वरना मैं भी बड़े बड़े बंगलों में रहता।
जिस भाजपा को जनसंघ के जमाने से मेरे पिता के द्वारा सींचा गया और सब कुछ समर्पित कर दिया वहां पार्टी मेरे पिता के सम्मान के लिए एक स्मारक तक नहीं बना सकी। परंतु कमलनाथ जी ने जमीन दे करके यहां कर दिखाया। मैं सही जगह आया हूं कांग्रेस में एक निष्ठावान कार्यकर्ता की तौर पर काम करूंगा और पार्टी जहां भी दायित्व देगी उस दायित्व को पूरी ईमानदारी के साथ में निर्वाहन करूंगा गुटबाजी के सवाल पर बोले कांग्रेस में किसी भी प्रकार की गुटबाजी नहीं है गुटबाजी तो बीजेपी में है मुख्यमंत्री और मंत्रियों में खुद बातचीत का समन्वय तक नहीं है सिंधिया के आने के बाद में पार्टी कई बड़े-बड़े गुटों में पड़ चुकी है।
अब भाजपा को निष्ठावान और ईमानदार कार्यकर्ता की जरूरत नहीं है वह तो सिर्फ चापलूसी व भ्रष्टाचार करने वाले कार्यकर्ताओं की पार्टी बन चुकी है मुझे कोई पद पाने की कोई लालसा नहीं है मैंनेेेेेे मेरे पिता के आत्मसम्मान के लिए पार्टी छोड़ी हैैैै अन्नदाता किसानों की हालत बद से बदतर कर दी गई है।गई महंगाई चरम सीमा पर युवा रोजगार मांग रहा हैै परंतु इस ओर ध्यान देने वाला कोई नहीं है।
Article By – मुकेश शर्मा