25.1bhopal

---Advertisement---

शादी की सालगिरह पर पत्नी को दे दी चाँद पर खरीद कर जमीन

मैं अपनी जीवनसंगिनी के लिए चांद तारे तोड़ कर तो नहीं लाकर दे सकता लेकिन चांद पर जमीन खरीद कर तो गिफ्ट कर सकता हूं कुछ नया तोहफा देने की जिद में कर कलाकार कपिल माहेश्वरी ने अपनी पत्नी को ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

Sanjay Vishwakarma

Published on:

मैं अपनी जीवनसंगिनी के लिए चांद तारे तोड़ कर तो नहीं लाकर दे सकता लेकिन चांद पर जमीन खरीद कर तो गिफ्ट कर सकता हूं कुछ नया तोहफा देने की जिद में कर कलाकार कपिल माहेश्वरी ने अपनी पत्नी को नायाब तोहफा शादी की 18 वी  सालगिरह पर 17 मई को  भेंट किया इस तोहफे की चर्चा धार सहित आसपास के क्षेत्रों में भी हो रही है।

धार में आज सोशल मीडिया पर देर शाम से एक पति के द्वारा पत्नी को दिए गए तोहफे की चर्चा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। हर कोई इस  गिफ्ट की चर्चा कर रहा था। दरअसल धार के कर सलाहकार कपिल माहेश्वरी की आज 18 वीं शादी की सालगिरह थी । शादी की सालगिरह पर कपिल माहेश्वरी ने अपने परिवार की मौजूदगी में अपनी पत्नी शिखा माहेश्वरी को चांद पर करीब 1 एकड़ जमीन खरीद कर जमीन के कागज उन्हें तोहफे में  दीए। चांद पर जमीन का एक टुकड़ा पाकर शिखा माहेश्वरी के खुशी का ठिकाना ना रहा क्योंकि उनके पति ने उन्हें एक नायाब तोहफा जो दिया था ।

शादी की सालगिरह पर पत्नी को दे दी चाँद पर खरीद कर जमीन
Source : Social Media

 वही कपिल माहेश्वरी का पूरा परिवार भी अपने बेटे के द्वारा बहू को चांद पर जमीन खरीद कर दिए जाने से काफी खुश नजर आया कपिल माहेश्वरी कहते हैं मैं चाहता था कि मेरी पत्नी को मैं एक ऐसी यूनिक चीज गिफ्ट करूं क्योंकि मैं उनके लिए चांद तारे तोड़ कर नहीं ला सकता हूं उन्हें चांद पर जमीन तो दे ही सकता हूं ताकि जीवन पर्यंत यह उनकी याद में बना रहे यह जमीन मैंने अमेरिका की एक संस्था लूनर इंटरनेशनल से जो कि न्यूयॉर्क में है मुझे पता लगा कि वह चांद पर जमीन बेच रही है तब मैंने 1 एकड़ जमीन के लिए अप्लाई किया और उनसे मोल भाव भी किया 1 महीने की प्रोसेस के बाद मैं यह जमीन ले पाया हूं।

कपिल की पत्नी शिखा माहेश्वरी कहती है यह तोहफा पाकर बहुत खुश हूं उन्होंने कहा कि मैंने यह सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे ऐसा कभी गिफ्ट मिलेगा यह मेरे लिए अमेजिंग गिफ्ट है यह मेरी लाइफ का सबसे बेस्ट गिफ्ट है यह हमेशा मुझे कहते थे कि चांद तारे तोड़ लाएं यह हमेशा अक्सर इसी तरह की बात करते थे हमारी शादी को 18 साल हो गए हैं मेरे लिए चांद पर  जमीन खरीदना बहुत बड़ी बात है मेरे लिए तो यही मेरे चांद है यह जहां है वही मेरा आशियाना है ।

Sanjay Vishwakarma

संजय विश्वकर्मा (Sanjay Vishwakarma) 41 वर्ष के हैं। वर्तमान में देश के जाने माने मीडिया संस्थान में सेवा दे रहे हैं। उनसे servicesinsight@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है। वह वाइल्ड लाइफ,बिजनेस और पॉलिटिकल में लम्बे दशकों का अनुभव रखते हैं। वह उमरिया, मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने Dr. C.V. Raman University जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में BJMC की डिग्री ली है।

Related Articles

error: NWSERVICES Content is protected !!