25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

Singrauli News Today : पढ़िए Singrauli की आज की Top 12 खबरें 

प्राइवेट अस्पताल में महिला से दुष्कर्म सिंगरौली निजी अस्पताल में महिला के साथ हुआ दुष्कर्म, पुलिस ने डॉक्टर को किया गिरफ्तार, बेटी का इलाज करवाने के लिए साई नारायण अस्पताल पहुंची थी 35 वर्षीय रात में महिला,मौका पाकर डॉक्टर ने ...

Photo of author

खबरीलाल Desk

पढ़िए Singrauli की आज की Top 12 खबरें 
  • प्राइवेट अस्पताल में महिला से दुष्कर्म

सिंगरौली निजी अस्पताल में महिला के साथ हुआ दुष्कर्म, पुलिस ने डॉक्टर को किया गिरफ्तार, बेटी का इलाज करवाने के लिए साई नारायण अस्पताल पहुंची थी 35 वर्षीय रात में महिला,मौका पाकर डॉक्टर ने अपने हवस का बनाया शिकार, महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत करवाई दर्ज, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ,चितरंगी थाना क्षेत्र इलाके की घटना,

  • नकली नोट चलाने वाली महिला गिरफ्तार

सिंगरौली जिले के देवसर इलाकों में दुकानों में नकली नोट चलाने वाली महिला को पुलिस ने देर रात किया गिरफ्तार, देवसर बाजार में थोक विक्रेताओं से लेकर सब्जी ठेला वालों तक को बनाया अपना निशाना,देर रात थाने में लगा रहा लोगों का जमावड़ा, इसके ग्रुप में शामिल है कई अन्य महिलाएं,सीधी से सभी महिलाएं जाकर घटना को देती थी वारदात, जियावन थाना के बाजार इलाके की घटना

  • सड़क पर बैठे मवेशी बन रहे दुर्घटना का कारण

सिंगरौली जिला मुख्यालय बैढ़न मॉडल रोड बनी आवागमन के लिए जगह-जगह मवेशी कर रहे हैं विश्राम, दो पहिया वा चार पहिया वाहन तो निकल जाते हैं बड़े मालवाहकों को हो रही है लगातार समस्या ,एवं आए दिन होते हैं हादसे, नगर निगम अमला नहीं कर रहा है कोई कार्रवाई 

  • करंट से झुलसे बच्चे का काटना पड़ा पैर

सिंगरौली करंट से झुलसे बच्चे का काटना पड़ा पैर, आर्थिक मदद की परिजनों ने लगाई गुहार, पीड़ित बच्चा शासकीय कर्मचारी का बताया जा रहा पुत्र,इलाज में आर्थिक मदद करने संयुक्त शासकीय अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने की अपील, बैढन तहसील की लिपिक पद पर कार्यरत हैं भोला प्रसाद वर्मा , कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना,

  • व्यापारी की हत्या का खुलासा जल्द

सिंगरौली घर में घुस के हत्या के मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए यूपी के कई जिलों में सिंगरौली पुलिस दे रही है दबिश, लूट कांड करने के उद्देश्य से वारदात होने का संदेह, पुलिस करेगी जल्द खुलासा, महिला की हत्या मामले में आरोपी तक पहुंची पुलिस ,निशाने पर थे शहर के कई व्यापारी, दो लोग घर के बाहर से कर रहे थे लंबे समय से रेकी ,खुलेंगे कई बारदातों के राज, बहुत जल्द होने वाला है खुलासा ,कोतवाली थाने इलाके के चार दिन पहले जिलानी मोहल्ला में हुई थी घर में घुसकर हत्या ,

  • कांग्रेस में सौपा ज्ञापन जल्द हो आरोपियों की गिरिफ्तारी

सिंगरौली कांग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल सहित कांग्रेसियों ने एसपी को सौपा ज्ञापन, जयसवाल परिवार के गुनहगारों की जल्द से जल्द सिंगरौली पुलिस करे गिरफ्तारी,

  • मनाया गया विश्व आटिज्म दिवस

सिंगरौली विधानसभा चुनाव में लोगों को जागरूक कर मनाया विश्व आटिज्म दिवस , आदर्श विकलांग सेवा संघ ने मानव स्पंदन समावेशित विद्यालय एवं डे केयर सेंटर सिद्धि कला में किया आयोजन,

  • 8 माह की अबोध बालिका को उठा ले गए अज्ञात लोग

सिंगरौली मां घर के अंदर धो रही थी कपड़ा, 8 माह की अबोध बालिका को उठा ले गए अज्ञात लोग, मां का रो रो के है बुरा हाल, बरगवां थाना क्षेत्र इलाके की घटना, तलाश में जुटी पुलिस ,

  • लोकसभा चुनाव के लिए बनाए गए 870 मतदान केंद्र

सिंगरौली लोकसभा चुनाव में 4 हजार से अधिक अधिकारी एवं कर्मचारी करवाएंगे लोकसभा सांसद का चुनाव ,प्रत्येक मतदान केंद्र पर तैनात रहेंगे पांच कर्मचारी, सुरक्षा के रखे गए हैं पुख्ता प्रबंध, सुबह 7 से शाम 6:00 बजे तक होगा मतदान, 200 माइक्रो आब्जर्वर रहेंगे तैनात ,179 बनाए गए हैं क्रिटिकल मतदान केंद्र ,165 से अधिक कर्मचारियों को चुनाव मतदान वाले दिन बनाए जा रहे हैं कंट्रोल रूम ,जिले में 870 बनाए गए हैं मतदान करने के लिए मतदान केंद्र ,

  • किशोर बालिका बिहार से हुई दस्तयाब 

सिंगरौली नाबालिका किशोरी को बिहार से तलाश लाई गोरबी पुलिस, कुछ दिन पहले घर में बिना बताए किशोरी पहुंच गई थी बिहार, पुलिस ने किशोरी को जप्त करके परिजनों को सौंपा ,

  • चरित्र संदेह पर पति ने पत्नी की हत्या

सिंगरौली कलयुगी पति ने अपने ही पत्नी की धारदार पहसुल से पति ने पत्नी को वार करके उतारा मौत के घाट, आरोपी पति चरकू बियार उम्र करीब 36 वर्ष निवासी जोबगढ ने घटना को दिया अंजाम,पति अपनी पत्नी के चरित्र पर करता था संदेह, चरित्र संदेह पर पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, मृतिका कुंती बियार की घटनास्थल पर हुई मौत,बरगवा थाना क्षेत्र के जोबगढ़ गांव का मामला, आरोपी पति गिरफ्तार.

  • आवासीय मार्गो में व्यावसायिक वाहन से आमजन परेशान 

सिंगरौली आवासीय मार्गो से होकर निकल रहे हैं व्यावसायिक वाहन, लगातार हादसे का बना रहता है खतरा, देर शाम आवासीय सड़क से गुजरने के बाद वहां मोड पर फंसा बड़ा वाहन,बीजपुर रोड पर आवागमन कई घंटे रहा बाधित ,स्थानियों को हो रही थी परेशानी, कोतवाली थाने इलाके की घटना ,

धर्मेन्द्र साहू 

error: NWSERVICES Content is protected !!