25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

होने वाले जीजा की सालेसाब ने दोस्तों के साथ मिलकर लात-घूसों से कर दी जमकर पिटाई

प्रेमिका के भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर SECL  कर्मचारी की बेदम पिटाई, कभी (देशी कोड़ा) गैस पाइप से तो कभी बरसाते रहे लात घुसा,  सोशल मीडिया युवक के साथ बेरहमी से मारपीट का दिल दहला देने वाला वीडियो हुआ ...

Photo of author

खबरीलाल Desk

होने वाले जीजा की सालेसाब ने दोस्तों के साथ मिलकर लात-घूसों से कर दी जमकर पिटाई

प्रेमिका के भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर SECL  कर्मचारी की बेदम पिटाई, कभी (देशी कोड़ा) गैस पाइप से तो कभी बरसाते रहे लात घुसा,  सोशल मीडिया युवक के साथ बेरहमी से मारपीट का दिल दहला देने वाला वीडियो हुआ वायरल,  3 के खिलाफ मामला दर्ज

मध्यप्रदेश के शहडोल में बदमासो के हौसले बुलंद हैं, उनमें पुलिस और कानून का कोई खौफ नहीं दिख रहा, बदमस खुद कानून अपने हाथ में लेकर जानलेवा हमला कर रहे है, ताजा मामला शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र से समाने आया है।

जहा अमलाई के बकहो का रहने वाले दुर्गेश शाहू वर्तमान में छत्तीसगढ़ कुसमुंडा SECL में काम कर रहा, दुर्गेश का उसी के समाज की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा  ,लेकिन किन्ही कारणों से उनकी शादी नहीं हो पा रही है । इस दौरान 21 जून को रिश्ते का चाचा बड़कू फोन से मिलने के लिए कोतमा रोड बुलाए जहा पहले से प्रेमिका का भाई मुकुल शाहू अपने मित्र मनोज शाहू माैजूद रहे, प्रेमिका का भाई मुकुल अपने बाइक पर बैठकर जबरन सोन नदी ढाबा के पास ले जाकर  प्रेमिका का भाई अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक secl कर्मचारी को लात घुसो एवं  वाटर पाइप ( सटक )  से बेरहमी से पीटते रहे.

इस दौरान मारपीट का शिकार हुए युवक हाथ पैर जोड़कर रहम की भीख मांगता रहा और बेरहम युवक उसे पीटते रहे , पिटाई करने वाले शख्स ने इस पीटाई का खुद वीडियो बनवाया जो अब सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है।  इस पिटाई से कर्मचारी युवक के कान व अंदरूनी गंभीर चोट आई है ,  मारपीट की शिकायत युवक ने अमलाई थाने में की है। पीड़ित की शिकायत पर अमलाई पुलिस ने मारपीट करने वाले बदमाश युवको के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।  वही बेखौफ बदमाश युवक अभी भी पुलिस गिरफ्त से कोसो दूर है ….

अजय \शहडोल

error: NWSERVICES Content is protected !!