Shorts Videos WebStories search

06 ग्राम पंचायतों में नवीन उचित मूल्य दुकान खोलने ऑनलाईन आवेदन 26 अगस्त तक आमंत्रित

Sub Editor

whatsapp

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की 06 दुकान विहीन ग्राम पंचायतों में नवीन उचित मूल्य दुकान खोलने के लिए इच्छुक समितियां एवं समूहों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। आवेदन पत्र 26 अगस्त तक ऑनलाइन प्रस्तुत किये जा सकते हैं।

    जिला आपूर्ति अधिकारी श्री भारत सिंह जमरे ने बताया कि खरगोन अनुभाग के अंतर्गत ग्राम पंचायत दसंगा, महेश्वर अनुभाग के अंतर्गत सिटोका, महोद में, बडवाह अनुभाग के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिंजलवाड़ा, फनगांव, टेमला में नवीन उचित मूल्य दुकान खोली जाना है। इन ग्राम पंचायतों में नवीन उचित मूल्य दुकान खोलने के लिए 26 अगस्त ऑनलाइन आवेदन वेबसाईट  WWW.rationmitra.nic.in पर किये जा सकते हैं।

     उचित मूल्य दुकान खोलने के लिए मप्र सहकारी सोसायटी अधिनियम के अंतर्गत वर्गीकृत उपभोक्ता सोसायटी, विपणन सोसायटी, उत्पादक सोसायटी, संसाधन सोसायटी, बहुप्रयोजन सोसायटी, महिला स्व सहायता समूह एवं संयुक्त वन प्रबंधन समिति पात्रता रखती है। इन पंचायतों में उचित मूल्य दुकान खोलने के इच्छुक पात्र समितियां एवं समूह 26 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Khabarilal
खरगोन
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!