भीषण सड़क हादसे की खबर मध्य प्रदेश की नीमच जिले से आ रही है। नीमच जिले में जवासा और सावन के बीच में सब्जियों से भरे हुए टेंपो और कर की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे में कर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
हादसे में टेंपो चालक सहित कर में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। भीषण सड़क हादसे में टेंपो का सामने का पार्ट अंदर दब गया है। घटनास्थल पर मौजूद रही हीरो के द्वारा स्थानीय लोगों के द्वारा घायलों को क्षतिग्रस्त वाहनों से बाहर निकाला गया है। सभी खाल को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया जा रहा है।