25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

Gwaliar News : दरोगा बनते- बनते बन गया अड़ीबाजी हुआ गिरफ्तार जानिए पूरा मामला

Gwaliar News : ग्वालियर के भदावना पिकनिक स्पॉट पर घूमने आने वालों से अड़ीबाजी कर रंगबाजी दिखाने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाश के पास से अवैध एक अधिया बंदूक, एक कट्ठा और जिंदा कारतूस भी बरामद ...

Photo of author

खबरीलाल Desk

Gwaliar News : दरोगा बनते- बनते बन गया अड़ीबाजी हुआ गिरफ्तार जानिए पूरा मामला

Gwaliar News : ग्वालियर के भदावना पिकनिक स्पॉट पर घूमने आने वालों से अड़ीबाजी कर रंगबाजी दिखाने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाश के पास से अवैध एक अधिया बंदूक, एक कट्ठा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया हैं।

रौब जमाने करता था हरकत

वही पुलिस पूछताछ में बदमाश ने बताया कि उसकी तमन्ना दरोगा बनने की थी। लेकिन पढाई में कमजोर रहा और रौब जमाने के लिए लोगों को धमकाने लगा। वहीं पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है।

गोली मारने की दी धमकी

दरअसल ग्वालियर के उटीला थाना क्षेत्र के भदावना पिकनिक स्पॉट पर बंधा गांव का सत्यम शर्मा घूमने आने वाले सैलानियों को धमका रहा था। उसने यहां मछली पकड़ रहे कुछ युवकों को घेर कर उनसे कहा पिकनिक स्पॉट पर किसकी इजाजत से मछली पकड़ रहे हो। उसकी बात युवकों ने सुनने की बजाए उसे फटकार दिया। पैंतरा उल्टा पड़ा तो सत्यम ने तमंचा तान दिया। लड़कों को गोली मारने की धमकी दी। आरोपी सत्यम की हरकत वहां मौजूद लोगों ने फोन कर के पुलिस को बता दी। तब उसकी घेराबंदी की।

खेत से हुआ गिरफ्तार

पुलिस को चकमा देने के लिए सत्यम बाजरे के खेत में घुस गया। करीब एक घंटे की सर्चिंग के बाद उसे धर दबोचा। उससे पास से अवैध एक अधिया बंदूक, 315 बोर का कट्टा और कारतूस बरामद कर जप्त किया। इससे पहले सत्यम पर हवाई फायरिंग का केस भी दर्ज है।

दरोगा बनते- बनते बन गया अड़ीबाजी

पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वहां एक पुलिस वाला बनना चाहता था लेकिन पढ़ाई में कमजोर होने के कारण वहां पुलिस वाला नहीं बन सका लेकिन लोगों को रौब झाड़ने के लिए उसने इस रास्ते को अपनाया। फिलहाल पुलिस ने बदमाश के खिलाफ रंगबाजी और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

error: NWSERVICES Content is protected !!