Shorts Videos WebStories search

एसपी के सामने दंडवत हो गए विधायक जी जानिए पूरा मामला 

Sub Editor

एसपी के सामने दंडवत हो गए विधायक जी जानिए पूरा मामला 
whatsapp

रीवा के मऊगंज जिले के विधायक का पब्लिक सिटी स्टंट मऊगंज एस.पी. से रहम की भीख मांगते हुए विधायक मऊगंज हुए दंडवत, हाईवोल्टेज ड्रामा का वीडियो वायरल।

मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले के विधायक प्रदीप पटेल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय मऊगंज पहुंचकर गुन्डों से रक्षा करने की बात कहते हुए एस.पी. के सामने दंडवत हुए। इस घटनाक्रम का मौके पर मौजूद लोगो ने वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। 

यह हाईवोल्टेज ड्रामा किस कारण हुआ अभी पूरी तरह कहानी सामने नहीं आई है लेकिन मऊगंज विधायक द्वारा साक्षात दंडवत होने की वीडियो देख आप भी हैरान हो जाएंगे की एक चुने हुए जनप्रतिनिधि आखिर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के सामने दंडवत होकर रहम की भीख क्यों मांग रहे हैं। 

बता दे की मऊगंज विधायक इहसे पहले भी हैरतअंगेज कारनामे करते हुए मीडिया में सुर्खियां बटोर चुके हैं जो अपने ही सरकार की व्यवस्था के खिलाफ धरनें में बैठ जाते हैं कहा तो यह भी जाता है कि अपनी गाड़ी में गद्दा और कंबल लेकर मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल चलते हैं और अचानक धरने पर बैठ जाते हैं उनके ऐसे कारनामों से शासन प्रशासन के अधिकारियों की सांस फूलने लगती है।

मऊगंज
Sub Editor

दित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!