Shorts Videos WebStories search

ग्वालियर शहर में यह पोस्टर बना चर्चा का विषय इन पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप 

Correspondent

ग्वालियर शहर में यह पोस्टर बना चर्चा का विषय इन पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप 
whatsapp

ग्वालियर नगर निगम में भी सौरभ शर्मा की तरह धन कुबेर मौजूद है,इस तरह के आरोप लगाते हुए पोस्ट पब्लिक टॉयलेट में चिपकाए गए हैं।

ग्वालियर नगर निगम के प्रभारी सिटी प्लानर पवन सिंघल पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए पब्लिक टॉयलेट में पोस्टर चिपकाए गए है,शहर के कमानी पुल स्थित पब्लिक टॉयलेट में अज्ञात शख्स ने यह पोस्टर चिपकाए हैं,जिसमें आरोप लगाया गया है कि नगर निगम में भ्रष्टाचार का बड़ा खेल चल रहा है,यहां परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की तरह प्रभारी सिटी प्लानर पवन सिंघल अवैध वसूली के जरिए धन कुबेर बन चुका हैं,इसमें उनका साथ उनके भाई और दो बेटे देते हैं, पवन सिंघल के इशारे पर आयुक्त ऑफिस में पदस्थ अंकुर गुप्ता और उनके साथ चार टीसी भी शामिल है। इन पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप…

  1. पवन सिंघल,नगर निगम प्रभारी सिटी प्लानर
  2. शशि भूषण सिंघल पवन सिंघल का भाई
  3. अंशुल सिंघल पवन सिंघल का बेटा
  4. अंकित सिंघल पवन सिंघल का बेटा
  5. अंकुर गुप्ता ,आयुक्त ऑफिस में पद पवन सिंघल का सहयोगी
  6. दीपक सोनी टीसी
  7. आकांशु मल्होत्रा टीसी
  8. मनीष शिवहरे टीसी
  9. संजय गोयल टीसी

यह पोस्ट पब्लिक टॉयलेट में किसने चिपकाए इसकी जानकारी पोस्ट में नहीं दी गई है,लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह पोस्ट नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय तक पहुंचा है, ऐसे में देखना होगा कि मामले में किस तरह का एक्शन देखने मिलता है. 

Correspondent

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं।।मध्यप्रदेश के लीडिंग न्यूज़ पोर्टल Khabarilal.net के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
error: RNVLive Content is protected !!