Shorts Videos WebStories search

कारीगर की डुल गई नियत 16 लाख की Gold Chain लेकर हुआ फरार

Correspondent

कारीगर की डुल गई नियत 16 लाख की Gold Chain लेकर हुआ फरार
whatsapp

Gold Chain : ग्वालियर में कारखाने में रहकर सोने की चेन बनाने वाला एक कारीगर 16 लाख रुपए कीमत का 180 ग्राम सोना लेकर रफूचक्कर हो गया। घटना का पता जब चला जब सब्जी लेने गया कारीगर वापस नहीं लौटा। इसका पता चलते ही फरियादी ने थाने पहुंचकर शिकायत की। वही पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर कारीगर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

दरअसल ग्वालियर के दाल बाजार निवासी शिवम अग्रवाल सराफा कारोबारी है। उनका जनकगंज थाना क्षेत्र के बाई साहब की परेट में सोने की चेन बनाने का कारखाना है। यहां पर आठ कर्मचारी काम करते हैं। सभी कारीगर अलग- अलग तरह की सोने की चेन बनाने का काम करते हैं। सभी कारीगरों को कारखाने में रहने के लिए कमरा दिया गया है।

जहां उत्तर प्रदेश उन्नाव का रहने वाला कारीगर मोनू कुमार भी का काम करता है। तभी उसे चार मई को 180 ग्राम सोना दिया था और उसे रस्सा चेन बनाने को बोला था। मोनू के साथ एक और कारीगर अनिल कुमार निवासी उन्नाव भी चेन बनाता है। दोनों एक ही कमरे में रहते हैं। बीती छह मई को अनिल छुट्टी लेकर अपने गांव चला गया था और इसके अगले ही दिन मोनू सब्जी लेने जाने की कहकर कारखाने से निकला था जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। जब मोनू वापस नहीं लौटा तो अन्य कर्मचारियों ने इसकी जानकारी कारखाना मालिक शिवम अग्रवाल दी।

जानकारी मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और काफी देर इंतजार के बाद उसे कॉल लगाया तो उसका मोबाइल बंद था। जिससे साफ हो गया था कि कारीगर मोनू 16 लाख रुपए का सोना लेकर रफू चक्कर हो गया था जिसकी शिकायत फरियादी ने थाने पहुंचकर पुलिस से की। वहीं पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी मोनू के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Gold Chain
Correspondent

विकास पिछले 6 सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया। विकास मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर के रहने वालें हैं। विकास नेटवर्क10 सहित कई इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में भी काम कर चुके हैं। विकास की डेली पालिटिकल इवेंट्स के साथ ही राजनीति, शिक्षा और क्राइम से जुडी खबरों में ख़ास रूचि है। इन्हें किताबें पढ़ने और यात्रा करना काफी पसंद हैं।
error: RNVLive Content is protected !!