25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

2 माह के बच्ची की टेड्डी नहलाने के दौरान हुई मौत

बीते दिनों दुखद घटना में एक 2 महीने की बच्ची की बाल्टी में डूबने से मौत हो गई थी। दरअसल शोभापुर के रहने वाले फल विक्रेता आसिफ खान की पत्नी रुखसार अपनी दो बेटियों के सामने एक टेडी (खिलौना) को ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

बीते दिनों दुखद घटना में एक 2 महीने की बच्ची की बाल्टी में डूबने से मौत हो गई थी। दरअसल शोभापुर के रहने वाले फल विक्रेता आसिफ खान की पत्नी रुखसार अपनी दो बेटियों के सामने एक टेडी (खिलौना) को नहलाकर धूप में सुखाने के लिए रख दिया था। इसके बाद रुखसार खाना बनाने के लिए किचन में चली गई। यह देखकर दोनों बच्चियां अपनी दो माह की छोटी बहन को उठाकर अपने साथ बाथरूम में ले गई और टेडी की तरह नहलाने लगी। इसी दौरान बच्ची हाथ से फिसलकर बाल्टी में डूब गई। दोनों बच्चियों ने अपनी बहन को बाल्टी में से निकालने की बहुत कोशिश की लेकिन वह नहीं निकल सकी। जिससे घबराकर दोनों बच्चियों ने बाल्टी का ढक्कन लगाकर बंद कर दिया और वहां से चली गई। इस तरह नादानी में 2 महीने की मासूम बच्ची की जान अपने बहनों के हाथ से चली गई।

यह भी पढ़ें : 3 बच्चों को लेकर मां कुएं में कूदी डूबने से तीनों बच्चों की मौत

एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि आशिफ खान ने अपनी बच्ची के अचानक लापता होने की थाने मे शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके आधार पर पुलिस टीम फरियादी के घर पहुंची। घर में तलाश किया गया तो 2 माह की बच्ची पानी से भरी हुई बाल्टी के अंदर डूबी मिली। घटनाक्रम में पूछताछ की गई तो पता चला कि नादानी में यह घटना हो गई। वही मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मृत्यु के कारणों के मामले की जांच के लिए पोस्टमार्टम कराया है जिसकी रिपोर्ट आना अभी शेष है क्योंकि यह बच्चों का मामला है और 7 वर्ष से उम्र के बच्चों का मामला है जिसमें किसी प्रकार का प्रकरण बच्चियों के ऊपर नहीं बनता है इसमें जो कानूनी प्रावधान है उसके तहत इसके विरुद्ध कोई अपराध पंजीबद्ध नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें : तोते की गुमशुदगी का लगा इस्तेहार बताने वाले को मिलेंगे 1000

अक्सर हम छोटे बच्चों पर नजर नहीं रखते है जिसके कारण इस प्रकार की घटनाएं होती है जिस परिवार में जहां पर भी छोटे बच्चे हो उन पर हमें ध्यान रखना चाहिए। उन्हें पानी आग के आसपास नहीं जाने देना चाहिए। और बच्चों के सामने ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जिसको वह रिपीट करें क्योंकि बच्चों में एक प्रकृति होती है जिसमें वह अपने पेरेंट्स बड़ों को कॉपी करते हैं जिस प्रकार इस घटनाक्रम मे बच्चे टेडी बेयर को नहला रहे थे। मां ने बच्चों से टेडी बेयर को ले लिया तो बच्चों ने उसी क्रम में अपनी छोटी बहन को टेडी बेयर की तरह नहलाने के लिए बाथरूम में ले गई। इस प्रकार बच्चों की एक प्रवत्ती होती जिस पर पेरेंट्स को ध्यान रखना चाहिए जिससे कि इस प्रकार की घटनाएं ना हो।

यह भी पढ़ें  

Artical by आदित्य

follow me on facebook 

error: NWSERVICES Content is protected !!