बिस्तर में घुसकर दो सगी बहनों को डस कर काला नाग हो गया गायब
बिस्तर में घुसकर दो सगी बहनों को डस लिया नाग ने दोनों की हुई मौत परिजनों का दावा डस कर हो गया गायब
सर्प दंश से दो सगी बहनों बहनों की हुई मौत,विदिशा जिले के ग्राम पंचायत डाबर के अंतर्गत आम वाली कालोनी में रहने वाली एक ही परिवार की दो बेटियों की सर्पदंश से मौत हो गई।,मेडिकल कालेज में पीएम कराने के बाद दोनों बहनों का अंतिम संस्कार किया गया।
यह भी पढ़ें : Monsoon Diet: बारिश से सीजन में क्या करें डाईट में शामिल किन किन चीजों से होता है नुकसान
कमरे में सो रही ऋशिका को डस लिया नाग ने
जानकारी के अनुसार आम वाली कालोनी में रहने वाले गजराज अहिरवार के घर रविवार-सोमवार की दरमियानी रात एक बजे के लगभग सर्प दंश की घटना घटित हुई। उनकी 14 वर्षीय बड़ी बेटी ऋशिका को सर्पदंश के बाद मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। सुबह तक उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ। परिजन उसे भोपाल ले जाने की तैयारी कर रहे थे। उसी दौरान ऋशिका ने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें : SDM पर लग गई छेड़खानी सहित ST SC और पास्को एक्ट की धारा
बड़ी के बाद छोटी बहन को बनाया निशाना
इधर गजराज अपनी मृत बेटी को घर ले जाने की तैयारी कर रहे थे। दूसरी तरफ गजराज के छोटे भाई हेमराज, ऋशिका की छोटी बहन साधना को लेकर मेडिकल कालेज जा पहुंचे। जहां इलाज के दौरान सोमवार दोपहर साधना ने भी दम तोड़ दिया।
डस कर हो गया गायब
परिवार के सदस्यों ने बताया कि एक सर्प जो घर में घुसा था, उसके दोनों बेटियों को डंसा। खास बात यह रही कि दोनों अलग-अलग कमरों में सो रही थीं। जिस कमरे में सर्प मिला, उसे बाहर से बंद कर दिया, लेकिन वह बाद में नजर नहीं आया। कमरे से बाहर निकलने की भी जगह नहीं थी।
यह भी पढ़ें :
- Ayurveda Tips: सावन में व्रत रखकर बचेंगे इन बीमारियों से पढ़िए व्रत रखने के अद्भुद लाभ
- Water Drinking Tips: अपनाएं पानी पीने के इन 6 तरीकों को सालों साल त्वचा बनी रहेगी जवां
घर से एक साथ निकली दो अर्थी
गजराज ने बताया कि उनके चार बच्चे थे, एक बेटा और तीन बेटियां। जिनमें से दो बेटियों की दुखद मृत्यु हो गई है। गजराज के पारिवारिक मित्र माखनलाल अहिरवार ने बताया कि सोमवार शाम पीएम के बाद दोनों बेटियों का शव जब एक साथ अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था, पूरा क्षेत्र गमगीन हो गया।
यह भी पढ़ें :
- RSS के कार्यकर्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ दर्ज करा दी एफआईआर, जानिए क्या है पूरा मामला
- Best Electric Car in India: टाटा की इलेट्रॉनिक कार के दमदार फीचर्स और रेंज जान उड़ जायेंगे होश
- Sawan Somwar 2023: सावन में बाल नही कटवाने चाहिए क्या है बड़ा राज ?