सीधी में हुए पेशाब काण्ड की आग बुझने का नाम नही ले रही है चुनावी साल में हुई इस घटना का संज्ञान प्रदेश सरकार ने लिया और आरोपी प्रवेश शुक्ला का घर बुलडोजर के माध्यम से ढहा दिया साथ ही आरोपी पर रातोंरात NSA की कार्यवाही कर सलाखों के पीछे भेज दिया.लेकिन प्रवेश शुक्ला का घर गिराने पर अब एक अलग तरह का विरोध प्रदेश सरकार को झेलना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें : RSS के कार्यकर्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ दर्ज करा दी एफआईआर, जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल पेशाब कांड के मामले में आरोपी प्रवेश शुक्ला का घर गिराए जाने के बाद अब अखिल भारती ब्राह्मण संघ मुखर होकर प्रदेश सरकार का विरोध कर रहा है और विरोध की लहर सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी तेजी से फैल रही है. गधे को सौप दिया ज्ञापन.
यह भी पढ़ें : SDM पर लग गई छेड़खानी सहित ST SC और पास्को एक्ट की धारा
प्रदेश सरकार की आरोपी प्रवेश शुक्ला का घर गिराए जाने की कार्यवाही से नाराज अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष सहित सैकड़ों की तादाद में ब्राह्मण पहुंचे कलेक्टर आफिस ने सीधी कलेक्टर को देश के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपना चाहा लेकिन जब कलेक्टर सीधी ज्ञापन लेने के लिए उपस्थित नही हो पाए तो अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के सदस्यों ने प्रतीकात्मक रूप से गधे को ज्ञापन सौप दिया,और अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रिय अध्यक्ष कुलदीप भारद्वाज ने घोषणा कर दी की डीएम के ज्ञापन न लेने आने के कारण आज हम गधे को ज्ञापन सौप रहे हैं.और आने वाली पितृपक्ष की आमवस्या को जनविरोधी सरकार का श्राद्ध संपन्न किया जाएगा.
यह भी पढ़ें :
- बिस्तर में घुसकर दो सगी बहनों को डस कर काला नाग हो गया गायब
- Hot Lips Tips: क्या ओठों में आपके आ गया है कालापन आजमाएँ ये टिप्स 24 घंटे में ओठ हो जाएगें गुलाबी
- Sawan Chain Mehndi Design : सावन में चैन मेहँदी डिज़ाइन के इन तरीकों को आजमाएँ
- Sawan Bangles Tips: सावन के महीने में हरी चूड़ियों के पहनने के 5 तरीके बढाएँगे आपकी खूबसूरती