सतपुडा टाइगर रिजर्व के चूरना रेंज में एक बाघिन मछली का 18 सेकेंड का वीडियो सामने आया है।जिसमे बाघिन मछली एक गाय का शिकार के उसे मुंह से पकड़कर खींचती हुई ले जा रही है।इस वीडियो को इटारसी के हिमांशु अग्रवाल ने कल सतपुडा टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के दौरान अपने मोबइल में कैद किया है।इन दोनों सतपुडा टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है।बाघों के दीदार करने के बाद पर्यटक रोमांचित हो रहे है।
मध्यप्रदेश समाचार
---Advertisement---